ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर के पहले शोरूम ‘प्रिंस ऑटोमोबाइल’ पीरागढ़ी दिल्ली का भव्य उद्घाटन
नई दिल्ली। देश की पॉवर सेक्टर में तेजी के साथ बढ़ती कंपनी ओकाया पॉवर ग्रुप लिमिटेड ने अपने पहले ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लांच करने के साथ देश के पहले शोरूम ‘प्रिंस ऑटोमोबाइल’ पीरागढ़ी, दिल्ली का उद्घाटन भी किया। इस पहले शोरूम के उद्घाटन ओकाया पॉवर ग्रुप लिमिटेड के चेयरमैन ओम प्रकाश गुप्ता, प्रबंध निदेशक अनिल गुप्ता, ओकाया इलेक्ट्रिक वाहन डिवीजन के निदेशक अंशुल गुप्ता, ओकाया इलेक्ट्रिक वाहन डिवीजन एसोसिएट उपाध्यक्ष पूर्ण सिंह नेगी ने ‘प्रिंस ऑटोमोबाइल’ के मालिक विनोद गुप्ता एवं श्रीमती सीमा गुप्ता, निदेशक वरुण गुप्ता, तरुण गुप्ता के साथ मिलकर रिबन काटकर व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इसके बाद सभी ने संयुक्त रूप से ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज एवीएन आई क्यू 100, एवीएन आई क्यू 150, क्लास आई क्यू 100 व क्लास आई क्यू 150 का अनावरण किया। इस मौके पर ओकाया पॉवर ग्रुप लिमिटेड प्रबंध निदेशक अनिल गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कंपनी की योजनाओं और विस्तार की चर्चा करते हुए इलेक्ट्रिक वाहन को वर्तमान समय की जरूरत बताया। इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने से प्रदूषण में गिरावट के साथ, तेल के आयात में कमी लाने, कार्बन उत्सर्जन और सड़क जाम में कमी करने में सहायता प्राप्त होगी। वर्तमान समय में भारत द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर के लगभग 90 प्रतिशत पुर्जों का आयात चीन से किया जाता है। लेकिन आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा करते हुए आने वाले समय में कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर उद्योग में सभी कम्पोनेंट्स और पाट्र्स का निर्माण करेगी। जिससे देश में रोजगार के साथ विदेशों से आयात करने की बजाय निर्यात करने में हम सक्षम होंगे। हमारी कंपनी इस दिशा में तेजी से काम शोध और विकास के लिए कार्य कर रही है। हम अपने देश के नागरिकों को प्रदूषण मुक्त सस्ता वाहन जिसको चलाने की लागत महज 15 पैसे प्रति किलोमीटर है उसको देने के लिए वचनबद्ध हैं। इस मौके पर ‘प्रिंस ऑटोमोबाइल’ के मालिक विनोद गुप्ता एवं श्रीमती सीमा गुप्ता ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और सभी के प्रति गरिमामयी उपस्थिति के लिए आभार प्रकट किया।