सर्वोदय स्कूल जयदेव पार्क में मनाया वन महोत्सव
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार द्वारा मनाया जा रहा रहे वन महोत्सव के अंतर्गत सर्वोदय विद्यालय जयदेव पार्क में मोतीनगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शिवचरण गोयल ने वृक्षारोपण कर के लोगों को सन्देश दिया कि जिस प्रकार मनुष्य को भोजन की आवश्यकता होती है उसी प्रकार पौधों को भी खाद और पानी की आवश्यकता होती है। हमें सिर्फ पौधे लगा कर छोडऩे नहीं चाहिए बल्कि उनकी अच्छे से देखभाल भी करनी है। उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली सरकार मानसून के समय सभी विधानसभा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम कर रही है।
जिन लोगों को भी पौधे चाहिए वो दिल्ली सरकार के नर्सरी से पौधे ले सकते है वो भी बिल्कुल मुफ्त में। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के अंदर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पिछले छह सालों से लगातार दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ाने और दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए हर साल वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। पहले पुराने पेड़ों को विकास के वक्त काट दिया जाता थाए लेकिन अब इन पेड़ों को बचाने के लिए सरकार ने वृक्षारोपण नीति बनाई है। जिससे अधिक से अधिक पौधों का प्रत्यारोपण किया जा सके। इसके लिए सरकार ने एजेंसियों को गठित कर दिया है। कार्यक्रम में स्कूल के सभी अध्यापक मौजूद थे। अध्यापकों ने विधायक को पौधे देकर उनका स्वागत किया।