स्थानीय

हिंदी सिनेमा के सुपर स्टार एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय राजेश खन्ना को दीं भावभीनी श्रद्धांजलि 

नई दिल्ली। अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ एवं नेशनल मीडिया नेटवर्क के संयुक्त तत्वावधान में आज संघ के रोहिणी सेक्टर-36 स्थित मुख्यालय बरवाला में संघ के महासचिव दयानंद वत्स की अध्यक्षता में हिंदी फिल्मों के पहले सुपर स्टार एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय राजेश खन्ना की नौवीं पुण्यतिथि  सादगी और श्रद्धा पूर्वक मनाई गयी। वत्स ने राजेश खन्ना के चित्र पर माल्यार्पण कर चन्हें उनके करोडों प्रशंसको की और से अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में वत्स ने कहा राजेश खन्ना ने रोमांटिक हीरो के रुप में खूब ख्याति अर्जित की। राज खोसला की दो रास्ते में मुमताज तो रमेश सिप्पी की अंदाज में हेमामालिनी, शक्ति सांमत की आराधना और अमरप्रेम में शर्मिला टैगोर , कटी पतंग में आशा पारेख, हाथी मेरे साथी में तनूजा के साथ उनकी जोडी खूब जमी। समय की सभी हीरोइनों और.निर्देशकों के साथ राजेश खन्ना ने काम किया। हृषिकेश मुखर्जी की आनंद, नमकहराम उनकी यादगार फिल्में हैं। सैंकड़ों फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाने के बाद वे नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गये। उनमें जनता की सेवा करने करने का गजब का जजबा रहा। वत्स ने कहा कि जब राजेश खन्ना सांसद थे तब लोधी रोड स्थित उनके आवास पर उनके हाथों से नेशनल मीडिया नेटवर्क समाचारपत्र का विमोचन मैने प्रधान संपादक के रुप में कराया था। वे बेहद नेकदिल इंसान थे। दिल्ली से उन्हें विशेष लगाव था। आनंद फिल्म का यह डायलॉग आज भी याद आता है बाबू मोशाय हम सब रंगमंच की कठपुतलियां हैं जिसकी डोर उपर वाले के हाथ है, कौन कब, कैसे उठेगा, कोई नहीं जानता, हा, हा, हा। सचमुच आनंद कभी मरा नहीं करते, आनंद हमारे दिलों में अमर है। राजेश खन्ना भी करोडों प्रशंसकों के दिलों में सदा अमर रहेंगे। इस मौके पर आनंद फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

 

Translate »