स्थानीय

पुराना सचिवालय में राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ की अन्तरिम कार्यकारणी की बैठक

नई दिल्ली। राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ की अन्तरिम कार्यकारणी की बैठक पुराना सचिवालय के कमरा नं 221-ए में हुई । बैठक का आयोजन शिक्षा निदेशक का स्वागत करने व शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने हेतु बुलाई गई। नई अंतरिम कार्यकारिणी में जीएसटीए के अनेक संगठनो के पदाधिकारियों को जीएसटीए की केन्द्रीय कार्यकारिणी में सम्मिलित किया गया। जीएसटीए के ऑफिसिएटिंग प्रेसीडेंट यशपाल मलिक ने नये सदस्यों का स्वागत किया।
उसके बाद समस्त केन्द्रीय कार्यकारिणी एवं सभी संगठनों के पदाधिकसरियों ने शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता का स्वागत किया और शिक्षकों की समस्याओं के बारे में बातचीत हुई। जैसे कि पीएफसी एवं प्रशासनिक आधार पर किए गये स्थानांतरण पर मुख्य रुप से चर्चा हुई। शिक्षा निदेशक ने यशपाल मलिक को शिक्षकों की समस्याओं पर मिलकर काम करने के लिए आश्वस्त किया।
जीएसटीए के कार्यकारी अध्यक्ष यशपाल मलिक ने केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की सहमति से रिक्त पदों पर निम्न प्रकार से नियुक्ति की गई।
बैठक में लाखन सिंह (मुख्य सलाहकार जीएसटीए), यशपाल मलिक (ऑफिसिएटिंग प्रेसीडेंट जीएसटीए), प्रशांत प्रियदर्शी (एक्टिंग जनरल सैक्रेटरी), हरिओम शर्मा वरिष्ठ (उपाध्यक्ष), तपेश्वर महतो (उपाध्यक्ष),
अशोक कुमार गुप्ता (कोषाध्यक्ष), नत्थू सिंह कसाना (संगठन सचिव)
गोपाल सरन (सचिव), पूरण सिंह प्रेस (सचिव), नरेन्द्र कुमार (इन्टरनल ऑडीटर) इसके अलावा केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य जगवीर सिंह राहर, देवेन्द्र सिंह यादव, पी.के.शुक्ला, थ्री मुनीराज मीणा, दिनेश कुशवाहा, राजवन्ती, संजय दहिया (जिला सचिव), अंजु कुमार अहलावत (जिला सचिव), हरगोविन्द सिंह (जिला सचिव), सुखबीर सिंह (जिला सचिव), ओमबीर सिंह (जिला सचिव), बिक्रम सिंह (जिला सचिव), जीएसटीए कार्यकारी सदस्य, रमेश यादव, उमेश मिश्रा, राम कुमार वर्मा, एस.पी. सिंह, जगदीश प्रसाद, यशवन्त सिंह,
डॉ. जितेश सिंह, कुलभूषण तथा जीएसटीए के साथी घटकों के सदस्यगण
राकेश शर्मा, अनिल कुमार, पी. एस. रावत, मदन लाल बैरवा, बिबेकानन्द मिश्रा, मनोज पंवार, जीएसटीए मुख्य सलाहकार लाखन सिंह ने सभी पदाधिकारियों को संयुक्त रुप से कार्य करने और शिक्षकों की समस्याओं का तुरंत समाधान करने का संकल्प लिया व सभी साथियों का हार्दिक धन्यवाद किया।

Translate »