राष्ट्रीय

प्रयास के प्रयासों से कुरुक्षेत्र के आसपास के 11 युवा नशा छोड़कर प्रेरणाश्रोत बने

कुरुक्षेत्र। नशा मुक्त भारत अभियान को सफल करने के लिए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो एवं प्रयास संस्था द्वारा हरियाणा प्रान्त में जहाँ एक और 350 से अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर हज़ारों लोगों को जीवन में नशा न करने का प्रण करवाया है वही दूसरी और प्रयास और ब्यूरो द्वारा कुरुक्षेत्र और आस पास के 11 युवाओं का नशा मुक्त केंद्रों में उपचार कराकर उनका नशा भी छुड़वाया है. उपचार के मध्य उनके परामर्श से लेकर उनके भोजन और अन्य व्यय प्रयास द्वारा वहां किए गए हैं. ये शब्द हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने एसकेएस इंटरनेशनल गुरुकुल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के समक्ष कहे. उन्होंने बताया कि ब्यूरो प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव साहब ने हरियाणा प्रान्त को नशा मुक्त करने का बीड़ा वर्ष 1999 में फतेहाबाद ज़िले से उठाया था जो आज पुरे हरियाणा में चलायमान है. प्रत्येक ज़िले में प्रयास के बैनर तले समाज के गणमान्य लोग इस अभियान को सफल करने में योगदान दे रहे हैं. कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 425 लोगों ने एक साथ हाथ उठाकर नशा न करने का प्रण लिया और हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर गुप्त सुचना देने के साथ साथ नशा छोड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर भारत सरकार ऊर्जा मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार निदेशक डॉ. अमित कंसल, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मपाल, एसकेएस संस्थान के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, प्राचार्य डॉ. सतपाल मंढा, हरियाणा सरकार पोंड प्राधिकरण के सदस्य तेजिंदर सिंह तेजी, संजय आदि उपस्थित रहे।

 

Translate »