हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अम्बाला यूनिट की नशा तस्करो पर बडी कार्यवाही
अम्बाला। हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांन्त जाधव के नेतृत्व मे सूमचे हरियाणा मे नशा तस्करो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अम्बाला यूनिट की इकाई ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुये थाना नग्गल जिला अम्बाला के क्षेत्र मे एसआई गुरनाम सिह अपने साथी कर्मचारी मुख्य सिपाही नरेश कुमार ,सि.-1 सतीश कुमार के साथ कैथल अम्बाला रोड मटेहडी बाईपास पर गस्त व चैकिंग के दौरान गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी सुरेश कुमार उर्फ गग्गा पुत्र पुननु राम वासी गांव साई का बाग जिला अम्बाला व राजेश कुमार उर्फ विक्की पुत्र बसेसर नाथ वासी मकान न0 112 रेलवे कालौनी स्कार्ट सैंटर अम्बाला कैन्ट जिला अम्बाला गुप्त सूचना के आधार पर आरोपीयो के खिलाफ कार्यवाही करते हुये बिना नम्बर प्लेट की स्कूटी,सहित आरोपीयो के कब्जा से 400 ग्राम चरस (सुल्फा) डयूटी मैजीस्टेट की मौजूदगी मे बरामद करने व आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है । दोनो आरोपीयो को माननीय अदालत मे पेश किया गया जिस पर माननीय न्यायालय ने सुरेश को कारागार मे भेज दिया गया व राजेश का एक दिन का पुलिस रिमांड दिया गया । इस मामले मे वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिये टीम लगातार छापेमारी करने का प्रयास कर रही है । जल्द ही कामयाबी हासिल की जायेगी ।