हरियाणा

विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ एक दिवसीय 97वां नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

कुरुक्षेत्र। नशा मुक्त हरियाणा के अंतर्गत हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए प्रयास संस्था और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सारसा में एक दिवसीय नशा मुक्ति कार्यशाला के अंतर्गत 97वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इससे पूर्व पिछले दिन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में युवा रेड क्रॉस कार्यशाला के अंतर्गत 7 ज़िलों के 135 से अधिक शिक्षकों को जागरूक किया गया था. कायर्शाला में प्रयास संस्था के वरिष्ठ उप प्रधान कर्म चंद, भारतेन्दु हरीश एवं कोषाध्यक्ष डॉ. अरुण धीमान विशेष रूप से पधारे हुए थे. विद्यालय के प्राचार्य नरसी राम ने प्रयास के सदस्यों एवं हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक अति आवशयक विषय है जिससे सभी को अवगत कराना समय की मांग है. उन्होने ब्यूरो प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव साहब का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी दूरगामी सोच, दूरदर्शिता और दृढ़संकल्प का परिणाम बहुत ही प्रभावशाली सिद्ध होगा. उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने प्रयास संस्था और हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के गठन का वर्णन करते हुए कहा कि जिस दिन नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए यह जन आंदोलन बन जाएगा उस दिन नशा मुक्त हरियाणा का स्वप्न साकार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ब्यूरो प्रमुख शिरकत जाधव साहब ने एक हेल्पलाइन नंबर 9050891508 लोगों की सुविधा के लिए जारी किया है ताकि गुप्त सुचना के माध्यम से नशे के काले धंधे को जड़ से उखाड़ फेंका जा सके और नशे में ग्रस्त हो चुके युवाओं का नशा छुड़वाया जा सके. विद्यालय में उपस्थित 325 से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षकों ने एक साथ नशा न करने का प्रण भी लिया. इसके पश्चात विद्यार्थियों को साथ लेकर पैदल जागरूकता यात्रा निकाल कर अन्य लोगों को भी जागरूक किया गया. विद्यार्थी बोल रहे थे- नशा छोडो आगे बढ़ो. नशा एक बुराई है जीवन की सच्चाई है. हम सबकी एक ही मांग बंद करों भुक्की और भांग आदि. इस अवसर पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Translate »