नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों से 19वां एक दिवसीय कार्यक्रम
यमुनानगर। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो हरियाणा के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैंप यमुनानगर में 19वां एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत शहर में पैदल यात्रा निकाल कर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया. राष्ट्रीय कैडेट कोर, स्काउट और विद्यार्थियों के साथ साथ विद्यालय के आसपास के क्षेत्र के लोगों ने जीवन में नशा न करने की शपथ ग्रहण की और शराब की बोतलें खाली करके लोगों को नशा न करने का सन्देश दिया. स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख श्रीकांत जाधव साहब के मार्गदर्शन में ब्यूरो के जागरूकता अभियान एवं पुनर्वास प्रभारी के रूप में नियुक्त उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप से पधारे हुए थे. विद्यालय की प्राचार्या डॉ. उषा नागी और शिक्षक एवं स्काउट मास्टर डॉ. गोपाल सिंह की अध्यक्षता में यह जागरूकता कार्यक्रम पूर्ण हुआ. उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों के संग विद्यालय के 200 मीटर के क्षेत्र में विभिन्न तीन दुकानों पर बिक रहे बीड़ी सिगरेट तंबाकू उत्पादों को हटवाते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में कोई भी ऐसे नशीले पदार्थ और तम्बाकू उत्पाद नहीं बेचेगा अन्यथा नियमों की उल्लंघना करने वाले के विरुद्ध उचित विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही औषधि विक्रेताओं को चेतावनी दी गई कि वे किसी भी प्रकार की नशीली औषधि और टीके इत्यादि न तो रखें और न ही बेचें अन्यथा उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय के परिसर में ब्यूरो का एक बैनर भी लगवाया गया ताकि विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को ब्यूरो दवरा जारी हेल्पलाइन नंबर 9050891508 ध्यान में रहे। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. उषा नागी, शिक्षक एवं स्काउट मास्टर डॉ. गोपाल सिंह, राष्ट्रीय कैडेट कोर, स्काउट्स, विद्यार्थी एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे जिसमे 100 से अधिक की संख्या रही.