नशे के विरुद्ध 99वीं पैदल जागरूकता यात्रा निकाली
कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो अर्थात एनसीबी हरियाणा और प्रयास संस्था द्वारा ब्यूरो प्रमुख एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों से नरकातारी गांव में नशे के विरुद्ध 99वीं पैदल जागरूकता यात्रा निकाल ग्रामीणों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। प्रयास संस्था शाखा कुरुक्षेत्र की महिला प्रधान एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय विधि विभाग की प्रोफेसर सुशीला चौहान की अध्यक्षता में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था। प्रोफेसर सुशीला चौहान ने बताया कि कुरुक्षेत्र में 100वें जागरूकता कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करके बड़े स्तर पर नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा क्योंकि दिन प्रतिदिन युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। ब्यूरो में जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी के रूप में नियुक्त उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने ग्रामीणों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के अंतर्गत चरस गांजा अफीम हेरोइन चिटटा आदि के उत्पादन, क्रय विक्रय, सेवन, आयात निर्यात पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है और अवहेलना करने वाले के विरुद्ध कठोरतम दंड का प्रावधान है। प्रयास संस्था के वरिष्ठ उप प्रधान भारतेन्दु हरीश जो एक दिव्यांग होते हुए भी नशा मुक्त समाज के इस अभियान से जुड़े हुए हैं और एक प्रेरणा स्रोत हैं, ने कहा कि यह अभियान गांव स्तर पर चलाया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ कर नशे पर अंकुश लगाने का कार्य होगा। पुलिस से सेवानिवृत्त उप निरीक्षक एवं प्रयास के वरिष्ठ उप प्रधान कर्म चंद ने बताया कि नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत 14 से अधिक युवाओं को नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से नशा मुक्त करने में ब्यूरो और प्रयास ने सफलता प्राप्त की है जिसका पूरा श्रेय ब्यूरो प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव को जाता है। कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अरुण धीमान ने बताया कि कोई भी व्यक्ति ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर गुप्त सूचना दे सकता है और साथ ही नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्ति भी संपर्क करें। जागरूकता यात्रा के मध्य विद्यालयों के 200 मीटर के क्षेत्र में बीड़ी सिगरेट तंबाकू उत्पादों को बेचने वाले व्यक्तियों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि वे भविष्य में ऐसे उत्पाद न रखें अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित ग्रामीणों ने जीवन में नशा न करने का प्रण लिया। इस अवसर पर पंच बंसी लाल, चौंकीदार रामेश्वर कुमार और हरी सिंह एवं अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे।