हरियाणा

एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों से विद्यार्थियों ने निकाली नशे के विरोध में पैदल जागरूकता यात्रा

गुहला/कैथल। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुहला में एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यक्रम प्रयास के सदस्यों के सहयोग से विद्यालय की प्राचार्या कुसुमलता शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। गुहला थाना प्रभारी उप निरीक्षक रमेश चंद अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता अभियान एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे की प्रवृत्ति, नशे की परिभाषा, नशे से दूर रहने के उपाय बारे विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि ब्यूरो प्रमुख श्री श्रीकांत जाधव साहब द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 9050891508 जारी किया गया है जिस पर कोई भी व्यक्ति नशे के कारोबार की गुप्त सूचना दे सकता है तथा नशा छोड़ने वाले भी इसी नंबर पर संपर्क कर लाभ उठा सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर की सुविधा से श्रीकांत जाधव के प्रयासों से 17 युवा नशा छोड़ कर सामान्य जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों से वचन लिया कि वे जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे। अंत में विद्यार्थियों को साथ लेकर नशे के विरोध में पैदल जागरूकता यात्रा निकाली गई। वे बोल रहे थे- हम सब की एक ही मांग बंद करो भुक्की और भांग आदि। इस अवसर पर प्रयास संस्था के सदस्य डॉ. सुरेन्द्र बंसल, अधिवक्ता सुखचैन सिंह थिंद, अमनदीप, संजीव जिंदल, चमन लाल गुप्ता, अमित भार्गव, सुभाष चंद, कैप्टन लफटैन सिंह शेरगिल, मुख्य सिपाही गुरमेल और धनपत आदि उपस्थित रहे।
Translate »