श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों से यमुनानगर में प्रयास का गठन
यमुनानगर। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों से यमुनानगर में 20वां एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम सत्यार्थ भवन में आयोजित किया गया. हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता अभियान एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे जबकि अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सम्मानों व मानद उपाधियों से विभूषित गोल्ड मेडलिस्ट आर्य रत्न डॉ. सौरभ आर्य की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर प्रयास संस्था जिला यमुनानगर कार्यकारणी का गठन किया गया। प्रयास संस्था जिला यमुनानगर शाखा हेतु नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों को दायित्व शपथ ग्रहण करवाया गया और सत्यार्थ भवन, रादौर को जिला कार्यालय रखने का निर्णय लिया गया। हरियाणा एनसीबी, नशामुक्ति अभियान के प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में गठित प्रयास जिला यमुनानगर शाखा एवं कार्यकारिणी अनुसार आर्य रत्न डॉ सौरभ आर्य ( रादौर ) को मुख्य संयोजक, रोशनलाल सैनी (रपडी) को जिला अध्यक्ष, जतिंद्र सैनी ( पूर्णगढ ) को जिला उपाध्यक्ष, लालू कुमार (रादौर ) को जिला सचिव, अमित वर्मा ( छछरौली ) को जिला कोषाध्यक्ष, राहूल गुप्ता ( रादौर ) को जिला संगठन सचिव व एडवोकेट यजवेंद्र सिंह (कांजनू ) को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया। नशामुक्ति अभियान राज्य प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने जानकारी सांझा करते हुए कि अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों से हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। श्री श्रीकांत जाधव साहब ने वर्ष 1999 में प्रयास संस्था का गठन किया था जो आज हरियाणा भर में कार्यरत है।नवनियुक्त मुख्य संयोजक डॉ. सौरभ आर्य ने बताया कि प्रयास का कार्य हरियाणा एनसीबी के अंतर्गत एवं दिशानिर्देश अनुसार नशामुक्ति अभियान हेत जन को विभिन्न प्रेरित कार्यक्रम से जागरूक करना है ताकि हमारा समाज, हमारा राज्य व हमारा देश नशामुक्त बन सके। प्रयास संस्था जिला यमुनानगर की ओर से नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत सत्यार्थ भवन रादौर में नशा मुक्ति संदेश कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें रादौर क्षेत्र के लोगों को नशा मुक्ति अभियान से जुड़ने और जोड़ने के लिए प्रेरित व जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई। सभी ने एक स्वर में नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु अपनी अमूल्य सेवाएं देने का संकल्प लिया।