रक्तदान बहुत ही सराहनीय कार्य : उपायुक्त अनीश यादव
करनाल। राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में 393वां स्वैच्छिक रक्तदान एवं नारी शक्ति सम्मान समारोह आयोजित किया. शिविर में उपायुक्त करनाल अनीश यादव मुख्यातिथि के रूप में पधारे हुए थे जबकि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव कुलबीर सिंह मलिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. समाजसेवी दविन्द्र सचदेवा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. मुख्यातिथि उपायुक्त अनीश यादव ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान बहुत ही सराहनीय कार्य है. डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि वे स्वयं 147 बार रक्तदान कर चुके हैं जिसमे 67 बार प्लेटलेट्स दे चुके हैं. रक्तदान शिविर के साथ साथ डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह में अतिथियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 7 नारी शक्ति को नारी शक्ति सम्मान- 2022 से विभूषित किया गया जिसमे एक मध्य प्रदेश, एक उत्तर प्रदेश और 5 हरियाणा से रही. सम्मानित होने वाली नारी शक्ति में मध्य प्रदेश में नियुक्त न्यायाधीश स्वाति शर्मा, उत्तर प्रदेश बरेली से सोनी माथुर, अम्बाला से रजनी सूद एवं सुनैना गुप्ता, करनाल से उषा लाठर एवं डॉ. राकेश संधू और पानीपत से पूजा मलिक मुख्य थी. बता दें न्यायाधीश स्वाति शर्मा का सम्मान उनकी माता वंदना और पिता बृजेश शर्मा ने ग्रहण किया. रक्तदान शिविर में इन्होने किया रक्तदान- सपना, सिमरन, ऋतिक, सुमित, रमेश कुमार कल्याण, रूपांशु, अभिषेक, अजय कुमार, रजत, गौरव, मनीष कुमार, दिनेश, जसबीर सिंह, नवीन कुमार, हरी चंद वर्मा, पारस, जोगिंद्र, सागर, दिनेश, प्रदीप, मनीष, आशीष, संदीप, गौरव, प्रमोद कुमार, अमीर सहित 2 युवतियों और 24 युवकों ने रक्तदान किया. इस अवसर पर बृजेश शर्मा, वंदना, अंजू वर्मा, याशिका वर्मा, डॉ. नीना, प्रदीप, इंद्राज, रमेश कल्याण, राम प्रकाश शर्मा, कपिल किशोर आदि उपस्थित रहे।