हरियाणा

डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने लगाया 394वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 

कुरुक्षेत्र। राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल कुरुक्षेत्र में 394वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के उप प्रधान एवं शिक्षक भारतेन्दु हरीश मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हुए थे जबकि डॉ. सतपाल मंढा की अध्यक्षता में शिविर संपन्न हुआ। समाजसेवी प्रशांत शर्मा ने शिविर के संचालन में भरपूर सहयोग किया. मुख्यातिथि डॉ. भारतेन्दु ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया और कहा कि हरियाणा राज्य में रक्तदान का नियमित बिगुल डॉ. अशोक कुमार ने बजाय था जो आज लोगों में रक्तदान के प्रति भय को समाप्त करने में एक नींव के पत्थर की भांति सिद्ध हुआ है. शिविर का संचालन रक्त कोष प्रभारी डॉ. रमा की अध्यक्षता में पूर्ण हुआ और डॉ. शुचिता, गुरजिंदर कौर, प्रदीप, राम कुमार आदि ने 21 इकाई रक्त संग्रह किया. रक्तदान शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि रक्तदान एक अति पुण्य का कार्य है और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रक्तदान करना चाहिए. रक्त का उत्पादन किसी कारखाने में नहीं हो सकता. केवल एक मानव ही दूसरे मानव को रक्त देकर उसके जीवन की ज्योति को संचारित रख सकता है. शिविर में इन्होंने किया रक्तदान- सुभाष चंद, महेंद्र सिंह, राजीव कुमार, अरविंद कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, पंकज कुमार, राजेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, नरेश कुमार, डॉ. सतपाल, राजेश कुमार, संदीप वर्मा, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार, नवीन कुमार, नरेश कुमार, विक्रम सिंह, प्रदीप कुमार, सुरेश, जगतार सिंह, मंदीप सिंह। बता दें कि डॉ. अशोक कुमार वर्मा से प्रेरित होकर सुभाष चंद ने 44वीं बार, राजेंद्र शास्त्री ने 27वीं बार, मुकेश ने 16, नरेश ने 38, प्रदीप ने 7 और मनदीप ने 4 बार रक्तदान किया है।
Translate »