एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों से स्वयंसेवकों को नशा विरोधी अभियान से जोड़ा
यमुनानगर। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन में यमुनानगर जिले में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत 23वीं एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यक्रम सेठ जयप्रकाश बहुतकनीक संस्थान में आयोजित किया गया। संस्थान के प्राचार्य अनिल बुद्धिराजा की अध्यक्षता और राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. राजेश गर्ग की उपस्थिति में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को साथ लेकर यह अभियान चलाया गया। ब्यूरो के जागरूकता अभियान एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे। उन्होंने अभियान से पूर्व शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू उत्पाद विक्रेताओं को तंबाकू उत्पाद न बेचने की चेतावनी देते हुए ऐसे उत्पादों को हटवाया और भविष्य में न रखने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर हरियाणा राज्य को पूर्ण रूप से नशा मुक्त करने की ठान चुकी है। इस कड़ी में एक और अपराधियों को प्रतिदिन सलाखों के पीछे भेजने का कार्य नियमित जारी है जबकि दूसरी और जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी का कर्तव्य बनता है कि वे इस अभियान से जुड़े और नशा मुक्त भारत के स्वप्न को साकार करने में योगदान दें. उन्होंने ब्यूरो द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9050891508 का वर्णन करते हुए कहा कि इस पर ऐसे अपराधियों की सुचना दें जो नशे का कारोबार कर रहा है. इसके अतिरिक्त नशा छोड़ने वाले भी इसी नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यशाला के अंत में उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी से प्रण लिया कि वे जीवन में नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे।