हरियाणा

जननायक चौ.देवीलाल की छवि  के रूप में उभर रहे उप-मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला : डा.के.सी बांगड़

जींद (छबीलदास कंसल)। गांव तलौडा में जेजेपी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जींद जिला सदस्यता अभियान प्रभारी डा. के.सी बांगड़ का गांव की तरफ से पगड़ी पहनाकर और लड्डू खिलाकर शानदार अभिनन्दन किया गया। डा. बांगड़ (पूर्व चेयरमैन)कार्यकर्ता राकेश उर्फ काला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जेजेपी द्वारा आगामी 13 अप्रैल तक चलाये जा रहे प्राथमिक सदस्यता अभियान के तहत ग्रामीणों से रुबरु हो रहे थे उन्होंने ग्रामीणों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए पार्टी की जनकल्याण की नीतियों एवं कार्यक्रमों से ग्रामीणों को अवगत कराया और पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्राथमिक सदस्यता से जुडने का आह्वान किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी जानी और उचित समाधान का आश्वासन दिलाया।उन्होंने कहा कि वे तलौडा गांव को अपना गांव समझते हैंऔर गांव के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे,चाहे तालाबों के शुद्धिकरण की बात हो या अन्य विकास कार्य हों उन्होंने कहा कि जननायक चौ. देवीलाल के नक्शे कदम पर चलने वाले प्रदेश के युवा उप-मुख्यमन्त्री दुष्यन्त चौटाला ने जींद जिला की धरती को अपना कर्मक्षेत्र माना है और इस जिले का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। एचपीएससी के पूर्व चेयरमैन डा.बांगड़ को अपने मध्य में पाकर ग्रामीण अत्यन्त खुश नजर आए और सम्मान के रूप में उन्हें पगड़ी पहनाई और उनके 63 किलो वजन के बराबर लड्डुओं से डा0 बागड़ का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर तलौडा से जेजेपी के 200 प्राथमिक सदस्य बनने के लिए मैम्बरशिप कापियां भी दी गई।गांव कन्डेला में 500,दालमवाला,मनोहरपुर, हैबतपुर में 275-275 मैम्बरशिप कापियां दी गई ताकि शीघ्र भरकर पार्टी कार्यालय में जमा करवाई जा सके। इस अवसर पर जेजेपी के राष्ट्रीय वरिष्ठ सदस्य ईश्वरसिंह उझानिया, जींद हलका प्रधान कर्मपाल ढुल,प्रदेश महिला उपाध्यक्ष कमला ढाण्डा व सचिव वेदवती गौतम, हलका युवा प्रधान  विकास सिहाग, कृष्ण सिहाग,रणसिंह हुड्डा,सतबीर चौहान,राकेश उर्फ काला,माईराम, जगबीर,राजेन्द्र,राजमल,सतपाल रेढू, सुनील कन्डेला,प्रदीप दालमवाला, जयबीर मनोहरपुर,कुलदीप हैबतपुर व महिलाएं एवं अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।
Translate »