अलग-अलग मामलों में नशीला पदार्थ रखने के दो आरोपी गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने किया अलग-अलग मामलों में नशीला पदार्थ रखने के दो आरोपियों को गिरफ्तार । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो श्री श्रीकान्त जाधव के निर्देश अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने अलग-अलग मामलों में नशीला पदार्थ रखने के आरोप में पवन कुमार पुत्र रोशन लाल वासी मुनियारपुर जिला कुरुक्षेत्र व मनोज उर्फ मौजी पुत्र राजबीर वासी पीपली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 42 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने दी ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 24 मार्च 2022 को हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अम्बाला के निरीक्षक केवल सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार, हवलदार नरेश कुमार, आजाद सिंह, सतीश कुमार व गाडी चालक हवलदार कर्मबीर सिंह की टीम अपराध तलाश के संबंध में नई अनाज मंडी पीपली के सामने मौजूद थी कि निरीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि पवन कुमार पुत्र रोशन लाल वासी मुनियारपुर जिला कुरुक्षेत्र हैरोईन/चिट्टा बेचने का काम करता है । वह दिल्ली व उत्तर प्रदेश वगैरा से हैरोईन/चिट्टा लाकर बेचता है। वह कल भी दिल्ली गया था और हैरोईन/चिट्टा खरीद कर लाया है । वह कुछ देर बाद हैरोईन/चिट्टा लेकर बेचने के लिए पीपली चौंक पर आएगा। अगर नाकबंदी की जाए तो पवन कुमार को हैरोईन/चिट्टा सहित काबू किया जा सकता है । सूचना बारे निरीक्षक ने सभी साथी कर्मचारियों को बताकर गीता द्वार पर नाकाबंदी करके चैकिंग करनी शुरु कर दी । मौका पर राजपत्रित अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री नरेन्द्र सिंह को बुलाया गया । कुछ देर बाद पुलिस टीम को एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया । जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पवन कुमार पुत्र रोशन लाल वासी मुनियारपुर जिला कुरुक्षेत्र बताया । जिसकी राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी लेने पर उसके कब्जे से हैरोईन/चिट्टा बरामद हुआ । जिसका वजन करने पर हैरोईन/चिट्टा का वजन 17 ग्राम हैरोईन/चिट्टा हुआ। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी पवन कुमार पुत्र रोशन लाल वासी मुनियारपुर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
एक अन्य मामले में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 24 मार्च 2022 को हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अम्बाला के निरीक्षक केवल सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक बलवान सिंह, गुरनाम सिंह, हवलदार हरप्रीत सिंह, गुरमेल सिंह, पवन कुमार व गाडी चालक सिपाही अजीत सिंह की टीम अपराध तलाश के संबंध में पीपली चौंक थानेसर पर मौजूद थी कि उप निरीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि मनोज उर्फ मौजी पुत्र राजबीर वासी देवी मन्दिर वाली गली पीपली जिला कुरुक्षेत्र हैरोईन/चिट्टा बेचने का काम करता है । आज भी चिट्टा बेचने के लिये पैराकिट पीपली की तरफ जाएगा । अगर गीता दवार पीपली के पास नाकाबन्दी करके चैकिंग की जाए तो मनोज उर्फ मौजी को हैरोईन/चिट्टा सहित काबू किया जा सकता है । सूचना बारे उप निरीक्षक ने सभी साथी कर्मचारियों को बताकर पीपली चौंक पर नाकाबंदी करके चैकिंग करनी शुरु कर दी । मौका पर राजपत्रित अधिकारी एईटीओ कुरुक्षेत्र श्री राजेश कुमार रोहिल्ला को बुलाया गया । कुछ देर बाद पुलिस टीम को एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया । जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मनोज उर्फ मौजी पुत्र राजबीर वासी देवी मन्दिर वाली गली पीपली जिला कुरुक्षेत्र बताया । जिसकी राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी लेने पर उसके कब्जे से हैरोईन/चिट्टा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर हैरोईन/चिट्टा का वजन 25 ग्राम हैरोईन/चिट्टा हुआ। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी मनोज उर्फ मौजी पुत्र राजबीर वासी देवी मन्दिर वाली गली पीपली जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।