एडीजीपी श्रीकांत जाधव का नशा मुक्त भारत अभियान, नशा मुक्त हो हर एक इंसान
जींद। हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री श्रीकांत जाधव भापुसे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अंबाला मंडल एवं प्रमुख हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के दिशानिर्देशों और मार्गदर्शन में जींद जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नरवाना में एक दिवसीय दूसरा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एडीजीपी श्रीकांत जाधव साहब द्वारा नियुक्त ब्यूरो के जागरूकता अभियान एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे और विद्यार्थियों को नसे से दूर रहने के लिए जागरूक किया. संस्थान के प्राचार्य राम निवास की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जबकि मंच का संचालन परमजीत धारीवाल ने किया. ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को ब्यूरो प्रमुख श्रीकांत जाधव के सन्देश को साँझा करते हुए कहा कि ब्यूरो एक और तो प्रतिदिन अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है तो दूसरी और जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक स्थान पर जाकर बता रही है कि नशा एक बुराई है जीवन की सच्चाई है. उन्होंने बताया कि ड्रग्स का नशा मानव के लिए नहीं है और यह मानव के मस्तिष्क को शून्य कर देता है. उन्होंने विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9050891508 का वर्णन करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति इस पर दो प्रकार की सूचनाएं दे सकता है. प्रथम नशे के कारोबारियों की और दूसरे नशा छोड़ने वाले भी इस पर सम्पर्क कर सकते हैं ताकि नशे में ग्रस्त लोगों का उपचार कराया जा सके. ब्यूरो प्रमुख श्रीकांत जाधव साहब द्वारा प्रयास संस्था ऐसे लोगों का निशुल्क उपचार कराती है. उनके प्रयासों से अब तक 36 युवाओं ने नशा छोड़ दिया है. अंत में सभी ने हाथ उठाकर शपथ ग्रहण की कि वे जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे. इस अवसर पर जसबीर मोर, ओम पाल, परमजीत धारीवाल, दिलबाग, राम मेहर, नरेंद्र शर्मा, जसवंत, वीरेंदर सिंह, ज्ञान ग्रोवर, अनिल कुमार, सतीश कुमार, आशा देवी, संतोष कुमारी, राजेश कुमारी, रेखा, पूनम सहित लगभग 1100 छात्र छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य राम निवास को एक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।