औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पिहोवा में 103वां नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
कुरुक्षेत्र। आज एनसीबी हरियाणा और प्रयास संस्था द्वारा पिहोवा के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक दिवसीय 103वां जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कर विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक नशे के दुष्प्रभावों से परिचित करा नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया. एनसीबी, प्रयास और अम्बाला मंडल के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों से एनसीबी के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे हुए थे. संस्थान के प्राचार्य राकेश कुमार के नेतृत्व में यह जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जबकि वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश वर्मा विशेष रूप से पधारे हुए थे. ब्यूरो प्रमुख श्रीकांत जाधव साहब के निर्देशानुसार ब्यूरो के उप निरीक्षक एवं जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी अभियान को आरम्भ करने से लेकर उसको सफल करने में एक दूरी होती है और समय लगता है. उन्होंने बताया कि समाज में ड्रग्स अर्थात चरस, चिट्टे, स्मैक, हेरोइन, अफीम, चुरा पोस्त, गांजा आदि का प्रचलन जिस गति से विद्यमान हुआ है उसे समाप्त करने के लिए जनांदोलन एवं जागृति की आवश्यकता है. उन्होंने ब्यूरो द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9050891508 का वर्णन किया और बताया कि यह जनसुविधा के लिए जारी किया गया है जिस पर नशे बारे गुप्त सुचना दी जा सकती है और सुचना देने वाले को बिल्कुल भी डरने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सुचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाता है. दूसरा नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्ति भी इस पर सम्पर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि माननीय एडीजीपी श्रीकांत जाधव साहब के मार्गदर्शन में 36 लोग नशा छोड़ चुके हैं. कार्यक्रम के अंत में सभी ने हाथ उठाकर नशा न करने का वचन दिया. इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया।