हरियाणा

विदेशी नागरिकों की सुविधा के लिए भारत सरकार द्वारा मोबाइल एप्प सु-स्वागतम किया गया लॉन्च : डॉ. अंशु सिंगला

कुरुक्षेत्र। भारत आने के इच्छुक विदेशी नागरिकों की सुविधा के लिए भारत सरकार द्वारा एक मोबाइल एप्प सु-स्वागतम लॉन्च किया गया है। एप्प को एंड्रॉइड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से और आईओएस यूजर्स ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ0 अंशु सिंगला ने बताया कि विदेशी नागरिकों द्वारा एप्प के माध्यम से वीजा आवेदन (ई-वीजा/नियमित वीजा) भरकर बिजनेसमेडिकल और मेडिकल अटेंडेंट वीजा के लिए आवेदन किया जा सकता है। हालांकिनियमित वीजा मामलों मेंमौजूदा प्रावधानों के अनुसार वीजा जारी करने के लिए आवेदनसहायक दस्तावेजों के साथ दूतावास में जमा करवाने की आवश्यकता होगी। वीज़ा के विस्तारआवासीय परमिटसंबंधित एफआरआरओ/एफआरओ से बाहर निकलने की अनुमति के लिए अनुरोध भी एप्प का उपयोग करके किया जा सकता है। विदेशियों के ठहरने को आसान बनाने के लिए उपयोगी सेवाओं जैसे पर्यटन स्थलोंसरकारी एजेंसियोंधार्मिक स्थलोंआवासभोजनखरीदारी आदि के विवरण भी इस एप्प पर उपलब्ध हैं। विदेशी नागरिक वीज़ा आवेदन जमा करने और ई-एफआरआरओ सेवाओं की मांग के लिए या तो ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल एप्प सु-स्वागतम का उपयोग करने के लिए स्वतंत्र हैं।

भारत सरकार की सभी वीजा संबंधी सेवाओं के लिए सिंगल प्वाइंट ऑफ एक्सेस/वन स्टॉप शॉप के माध्यम से सुविधाएं दी जा रही हैं। गृह मंत्रालयभारत सरकार ने भारत आने के इच्छुक विदेशी आगंतुकों की सुविधा के लिए इस एप्प को लॉन्च किया है। एप्प का मुख्य उद्देश्य विदेश से भारतीय वीज़ा चाहने वाले आगंतुकों और उनके प्रवास के दौरान भारत के भीतर वीज़ा संबंधी सेवाएं प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करना है। एप्प उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए भारतीय वीज़ा संबंधी सूचना प्रसार को आसान बनाएगा। एप्प को भारतीय वीजा प्राप्त करने से लेकर भारतीय संस्कृतिविरासतव्यावसायिक संभावनाओंचिकित्सा उपचारशिक्षाआपातकालीन सेवाओं और भारत में योग/आध्यात्म की खोज तकप्रत्येक स्पर्श बिंदु पर आगंतुकों की सुविधा के समग्र दृष्टिकोण के साथ डिजाइन किया गया है।

Translate »