हरियाणा

कार मालिक के 9.50 लाख रुपये नकदी लेकर फरार आरोपी ड्राइर्वर से नकदी बरामद

 कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने अपने कार मालिक की कार से 9.50 लाख रुपये नकदी लेकर फरार होने के आरोपी ड्राइर्वर से नकदी बरामद की। थाना शाहबाद की पुलिस चौंकी शहर शाहबाद ने अपने मालिक की कार से 9.50 लाख रुपये नकदी लेकर फरार होने के आरोपी ड्राइर्वर करनैल सिंह पुत्र वजीर सिंह वासी घरौंडा जिला करनाल को दिनांक 2 मई 2022 को गिरफ्तार कर लिया था । आरोपी के कब्जे से रिमांड अवधि से पहले 40 हजार रुपये नकदी बरामद की थी। उसके बाद आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से 02 लाख 85 हजार रूपये बरामद कर लिये । इस प्रकार आरोपी के कब्जे से कुल 03 लाख 25 हजार रूपये बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।

जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 30 अप्रैल 2022 को संजीव कुमार पुत्र राजकुमार वालिया वासी रेलवे रोड घरौंडा जिला करनाल ने थाना शाहबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 30 अप्रैल 2022 को उसका भतीजा व उसका ड्राईवर करनैल सिंह पुत्र वजीर सिंह वासी घरौंडा जिला करनाल कार न. HR06AM-8234 में घरौंडा से पचंकुला के लिए गये थे। उनके पास 09 लाख 50 हजार रुपये थे । वह मनमोहन सिंह पैट्रोल पम्प शाहबाद पर फ्रैश होने के लिए रुके । जहां से उसका ड्राईवर करनैल सिंह उसके भतीजे को वहीं छोडकर उसकी कार लेकर फरार हो गया । उसने उसकी कार को मारकंडा मन्दिर शाहबाद के पास छोड दिया और कार से 09 लाख 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया । जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच थाना शाहबाद के अन्तर्गत पुलिस चौंकी शहर शाहबाद को भेजी गई।

दिनांक 02 मई 2022 को थाना शाहबाद के अन्तर्गत पुलिस चौंकी शहर शाहबाद के प्रभारी उप निरीक्षक महीपाल के मार्ग निर्दश में उप निरीक्षक हंसराज व हवलदार जिया सिंह की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए 9.50 लाख रुपये नकदी लेकर फरार आरोपी ड्राइर्वर करनैल सिंह पुत्र वजीर सिंह वासी घरौंडा जिला करनाल को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी के कब्जे से रिमांड अवधि से पहले 40 हजार रुपये नकदी बरामद की थी। उसके बाद आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से 02 लाख 85 हजार रूपये बरामद कर लिये । इस प्रकार आरोपी के कब्जे से कुल 03 लाख 25 हजार रूपये बरामद करने में सफलता हासिल की । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

Translate »