हरियाणा

जिला कैथल में नशे के विरुद्ध 15वां एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

कैथल। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और प्रयास संस्था के संस्थापक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में कृषि महाविद्यालय कौल में एक दिवसीय 15वां नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रताप सिंह पंवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ.  हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो में जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी के रूप में नियुक्त उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को नशे की परिभाषा, नशे की प्रवृत्ति, नशे का आरंभ एवं स्थिति के साथ साथ इससे दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति अपने मित्रों, चलचित्रों, सामाजिक परिवेश और परिवार के लोगों को देख कर सीखता है। उन्होंने विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से बताया कि नशे की प्रवृत्ति मानव को परिवार और समाज से किस प्रकार दूर कर रही है। नशा करने वाले के परिवार को जो पीड़ा होती है उसको केवल परिवार के लोग ही बता सकते हैं। उन्होंने बताया कि ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव भापुसे साहब ने हरियाणा को पूर्ण रूप से नशा मुक्त करने के लिए जागरूकता अभियान का मार्ग भी अपनाया है। इतना ही नहीं नशे में ग्रस्त हो चुके युवाओं को सद्मार्ग पर लाने के प्रयास युद्धस्तर पर चल रहे हैं. फलस्वरूप अब तक 50 से अधिक युवाओं को नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से स्वस्थ करने का कार्य हो चुका है. उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों से एनसीबीहरियाणा.इन की वेबसाइट से ई प्लेज प्रमाण पत्र भी डाउनलोड करवाए। उन्होंने ब्यूरो द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9050891508 के प्रचार प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि यह बहुत ही उपयोगी साधन है जिस पर गुप्त सूचनाएं देकर समाज को नशा मुक्त करने में योगदान दिया जा सकता है। साथ ही नशे की प्रवृत्ति में फंसे युवाओं को नशा मुक्त करने के लिए भी यही मोबाइल नंबर है जिसका लाभ कोई भी व्यक्ति ले सकता है। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने जीवन में किसी भी प्रकार का नशा न करने का प्रण लिया। इस अवसर पर डॉ. रिंकू पुनिया सहित शिक्षक, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Translate »