स्थानीय

टैरोट रीडर मनीषा सिंह को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किया

नई दिल्ली। सीता ज्योति एवं वास्तु अनुसंधान केन्द्र द्वारा चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन का आयोजन ग्रीन लॉन्ज बैंक्वट, पीतमपुरा, दिल्ली में किया गया। कार्यक्रम में ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य और इसके प्रचार प्रसार में अहम योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केन्द्र जोधरपुर के आर डी जोशी, मोनिका जूनेजा, ईशानी पटेल, मनीषा ङ्क्षसह, रोहित शर्मा के सानिध्य में आयोजित किया गया। इस मौके पर टैरोट रीडर मनीषा सिंह इतनी कम उम्र और इतने कम समय में ज्योतिष के क्षेत्र में एक मुकाम हासिल करने पर ‘लाईफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड 2022’ और ‘टैरोट क्वीन ऑफ इंडिया’ के खिताब से नवाजा किया। मनीषा सिंह ने इस मान-सम्मान के लिए सभी का धन्यवाद किया।
मंचासीन अतिथि डॉक्टर एच एस रावत, महर्षि अनिल, लेखराज शर्मा, पीठाधीश्वर राघवेदचार्य महाराज गलता पीठ जयपुर, सालासर बालाजी से विष्णु दत्त पुजारी, निदेश गुरुजी इन्दौर, रमेश सिंबल हरिद्वार, अरुण बंसल, पंडित जय प्रकाश लाल, पुरोहित अतिथियों का माल्यार्पण कर , भेंट, साफा पहनाकर, मोमेंटो देकर सभी का स्वागत व आभार व्यक्त किया गया। सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान के जोशी ने बताया कि मेरठ, दिल्ली, जयपुर, अमृतसर, हरियाणा, मोगा, फिरोजपुर व चंडीगढ़, मुम्बई, इन्दौर, उत्तराखंड, जम्मू, कश्मीर, जोधपुर इत्यादि शहरों से ज्योतिष पधारे थे। महासम्मेलन के दौरान ज्योतिष की विभिन्न विधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा ज्योतिषी क्षेत्र में नए आयामों पर भी गहनता से विचार विमर्श किया गया था। प्रथम अवॉर्ड भविष्य वक्त अनीशा व्यास जयपुर, भारत ज्योतिष गौरव अवॉर्ड डॉ. एच एस रावत दिल्ली, समाजसेवी विष्णु दत्त पुजारी सालासर को दिया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन हीरेद शुक्ल मध्य प्रदेश ने किया।

Translate »