पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र द्वारा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन
कुरुक्षेत्र । पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ० अंशु सिंगला ने अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अपराध गोष्ठी की । उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में आरोपी को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और अभियोगों का शीघ्र निपटारा किया जाए। महिला विरुद्ध होने वाले अपराध की रोकथाम के लिए स्कूल व कॉलेजों के आसपास ज्यादा से ज्यादा टीम की गश्त की जाए। स्कूल एवं कॉलेजों में छात्राओं तथा ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को दुर्गा शक्ति एप्प, महिलाओं के अधिकारों व साईबर अपराधों के बारे जागृत किया जाए। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया डॉ० अंशु सिंगला ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेश देते हुए कहा कि जब भी कोई परिवादी थाना/ चौंकी में अपनी परिवाद लेकर आता है तो उसके साथ नम्रतापूर्वक व्यवहार किया जाए। थाना/चौंकी में लंबित परिवादों को समय पर निपटाया जाए। प्रबंधक थाना/चौकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्र में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए सांयकालीन गश्त व रात्रि गश्त प्रभावी ढंग से करें। अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों की ज्यादा से ज्यादा हिस्ट्रीशीट खोले ताकि आते-जाते पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रख सके तथा समाज में पता चले की अपराध करने वालों पर किस प्रकार से नजर रखी जाती है। दो गुटों के मध्य पुरानी किसी रंजिश के कारण चल रहे विवादों को शांति समिति की सहायता लेकर निपटाया जाए। अपराधिक प्रवृति के लोगों को हर हाल में सलाखों के पीछे डालने का काम करें। पुलिस का मकशद आपराधियों को सजा दिलाना है। थाना में आने वाला व्यक्ति यह उम्मीद लेकर आता है की उसको न्याय मिलेगा उसकी पूरी समस्या को सुने और उसे न्याय देने का प्रयास किया जाए । इससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा होगा ।
पुलिस अधीक्षक महोदया ने अपराध बैठक में जिले के सभी पर्यवेक्षक अधिकारी और थाना प्रभारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र में चोरी, वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, एक्साइज एक्ट, जुआ/सट्टा व धोखाधड़ी जैसी घटनाओं के अपराधियों को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। पुलिस अधीक्षक महोदया ने विशेष तौर से विदेश भेजने के नाम पर धोखाधडी करने वालों पर नकेल लगाने का प्रयास किया जाए । उन्होंने अपने सभी प्रबन्धक थाना को विशेष हिदायत दी कि विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों को किसी भी सूरत में ना बख्शा जाए । यह ठग लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके खून पसीने की कमाई को हडप जाते है तथा कई बार तो नवयुवकों की जान का भी खतरा बन जाता है। पीओ, बेल जंपर, मोस्टवाटेड अपराधियों की सम्पति जब्त करवाने पर भी जोर दिया जाए । नशीली वस्तुओं के धंधे में संलिप्त लोगों की सम्पति को ज्यादा से ज्यादा जब्त किया जाए तथा पैरोल जंपर को गिरफ्तार किया जाए। सीएम विंडो,हर समय पोर्टल पर शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द निपटान किया जाए। अपने थाना क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जाए । धर्मनगरी में अवैध शराब की बिक्री बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी ।
डायल-112 सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है इसलिए इस प्रोजेक्ट को ओर बेहतर बनाया जाए। यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले विशेषकर बिना नम्बर प्लेट के वाहनों के ज्यादा से ज्यादा चालान करने हैं।