एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में 29वां नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला सम्पन्न
रादौर/ यमुनानगर। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख, अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं प्रयास के संस्थापक भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में प्रयास संस्था शाखा यमुनानगर द्वारा एसटीआई इंफोटेक इंस्टिट्यूट रादौर में एक दिवसीय 29वां नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में पधारे। प्रयास संस्था शाखा यमुनानगर के मुख्य संयोजक एवं अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय सम्मानों व मानद उपाधियों से विभूषित आर्य रत्न डॉ. सौरभ आर्य के संयोजन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसटीआई इंफोटेक इंस्टिट्यूट के निदेशक जसपाल सैनी ने की. सबसे प्रथम राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होने पर उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा को पुष्प गुच्छ, पटका और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया. तत्पश्चात प्रयास यमुनानगर संयोजक आर्य रत्न डॉ. सौरभ आर्य के प्रयासों से नशा छोड़ चुके युवा साहिल को प्रयास और हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो द्वारा प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया गया. उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि वे साहिल के पुनर्वास के लिए अपने वेतन से 25000 रूपए की राशि देने को तैयार हैं यदि वह कोई कारोबार करना चाहता है अथवा वे उसके लिए अन्य रोजगार की व्यवस्था शीघ्र करेंगे. डॉ. वर्मा ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से परिचित कराते हुए कहा कि अफीम, चरस, हेरोइन, चिट्टा, स्मैक, गांजा, चुरा पोस्ट आदि ड्रग्स मानव के सेवन के लिए नहीं है और भारत सरकार ने ड्रग्स को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया हुआ है. ब्यूरो प्रमुख श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों से एक पौधा प्रयास के नाम रोपित किया गया और युवाओं ने जीवन में नशा न करने का वचन दिया. युवाओं ने जागरूकता यात्रा निकाल लोगों को नशे से दूर रहने का सन्देश भी दिया. कार्यक्रम संयोजक आर्यरत्न डॉ. सौरभ आर्य ने कहा कि नशा छोड़ना को कठिन कार्य नहीं है. उन्होंने गायत्री मंत्र पाठ का उच्चारण भी किया. इस अवसर पर त्रिलोचन सिंह तोचि, सतीश सोनी, दीदार सिंह, लालू कुमार, जतिंद्र सैनी, साहिल, जगबीर राणा, डॉ. राजीव सैनी, चंडीगढ़ से चरण सिंह, रजत कुमार और कुरुक्षेत्र से राम कुमार वर्मा सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे.