नशे के विरुद्ध 111वां एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
शाहाबाद। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव भापुसे साहब के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन में राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय माजरी मोहल्ला में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री श्रीकांत जाधव साहब के मार्गदर्शन में कुरुक्षेत्र जिले में यह 111वां जागरूकता कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में थाना शाहाबाद प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हुए थे जबकि हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के उप निरीक्षक एवं जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता थे। विद्यालय की मुखयधायपिका आरती सौदे के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आरंभ हुआ। मुख्याध्यापिका आरती ने बताया कि इस विद्यालय के अधिकतर बच्चे नशे का शिकार हैं और इन्हे बार बार नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. एनसीबी हरियाणा प्रमुख श्रीकांत जाधव साहब के सन्देश को सांझा करते हुए मुख्य वक्ता उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस के अतिरिक्त नशे को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए एनसीबी का गठन हो चूका है जिसका मुख्य लक्ष्य एक और नशे में संलिप्त अपराधियों को काल कोठरी भेजना है तो दूसरा जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को ड्रग्स के दुष्प्रभाव से परिचित करा उसे सद्मार्ग दिखाना है. उन्होंने आज के समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार का वर्णन करते हुए कहा कि सिरसा ज़िले में पिछले 15 दिनों में 7 युवकों कि मृत्यु चिट्टा और स्मैक आदि का नशा है. ब्यूरो द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9050891508 का वर्णन करते हुए बताया कि नशा करने वाले व्यक्ति को मानसिक रोगी समझकर उसका उपचार कराया जा रहा है लेकिन ऐसा व्यक्ति मादक एवं नशीले पदार्थों का विक्रय आदि न करता हो। पहले व्यक्ति शौक में नशा करता है लेकिन यही शौक उसके जीवन में दुःख का कारण बन जाता है। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार के अपराध करने वाले व्यक्ति को खुला नहीं छोड़ा जा सकता। कोई भी विद्यार्थी किसी भी समस्या के लिए उनसे सम्पर्क कर सकता है. कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में जीवन में नशा न करने का प्रण लिया और प्रयास के नाम से एक पौधा विद्यालय के प्रांगण में रोपित किया गया. इस अवसर पर सुरेख, लवलेश, अनु, सारिका, सीमा आदि शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।