हरियाणा

साइकिल पर पौधे लेकर चलते हैं पर्यावरण प्रहरी : डॉ. अशोक कुमार वर्मा

कुरुक्षेत्र। विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण प्रहरी प्रेरणा समिति हरियाणा के संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में 297वीं साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ पौधे लगाओ स्वस्थ हो जाओ साइकिल जागरूकता यात्रा निकाली गई. इस साइकिल रैली का शुभारम्भ मुख्यातिथि पधारे लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के पैथोलोजिस्ट डॉ. विनोद तंवर ने हरी झंडी दिखाकर किया जबकि दंत चिकित्सक डॉ. विवेक कुमार विशेष रूप से पधारे हुए थे. तत्पश्चात यह रैली पीपली से होते हुए सेक्टर 30 तक गई और निर्जन स्थान में नीम के पौधे रोपित किए. डॉ. विनोद तंवर और डॉ. विवेक कुमार ने कहा कि वे इस क्षेत्र में लगाए गए पौधों की संभाल करने के साथ साथ पानी देते रहेंगे. पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा के साथ सेवानिवृत उप निरीक्षक कर्म चंद और सेवानिवृत डॉ. सत्यनारायण शर्मा ने सहभागिता की. पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि वे वर्षा ऋतू में इस क्षेत्र को हरा भरा करेंगे लेकिन आज के समय में सबसे बड़ी समस्या बेसहारा गौ वंश लगाए गए पौधों को क्षति पंहुचा देते हैं. पढ़े लिखे लोग कूड़े करकट के ढेर में आग लगा रहे हैं और इतना ही नहीं बहुत अधिक दुकानदार प्लास्टिक और कचरे के ढेर में आग लगाकर बहुत ही भयंकर विषैली वायु को करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में कड़े संज्ञान लेने की आवश्यकता है. जागरूकता के साथ साथ दंड के कठोर प्रावधान से ही ऐसे वायु प्रदूषण पर नियंत्रण लग सकता है. व्यर्थ में जल बहाना एक सामान्य बात हो गई है. पर्यावरण दिवस तब सार्थक होगा जब सब लोग पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने स्तर पर थोड़ा थोड़ा कार्य करेंगे. आज आवश्यकता है ईंधन चलित वाहन के स्थान पर छोटे छोटे कार्यों के लिए साइकिल का प्रयोग करने की. साइकिल को प्रोत्साहन देने की योजनाएं बनायी जाएँ ताकि लोग साइकिल का अधिक प्रयोग करें और सार्वजनिक वाहनों की संख्या को भी बढ़ाने की आवश्यकता है. आज गाँव से आने वाले विद्यार्थियों की भीड़ बसों पर लटकती हुई सामान्य बात हो गई है. पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत अधिक काम करने की आवश्यकता है।

Translate »