हरियाणा

एडीजीपी श्री श्रीकांत जाधव साहब की प्रयास से जुड़कर नशा मुक्त भारत अभियान में सहयोग करें

कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख, अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं प्रयास के संस्थापक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में राजकीय महिला महाविद्यालय पलवल में एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम प्राचार्या मिनाक्षी के आदेशानुसार डॉ. सुनील दुआ, डॉ. राजबीर, डॉ. कृष्ण के सहयोग से आयोजित किया गया. हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी एवं उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे जबकि प्रयास कार्यकारिणी सदस्य सेवानिवृत उप निरीक्षक पुलिस कर्म चंद ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग किया. उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा एवं कर्म चंद पुलिस लाइन से पलवल महाविद्यालय तक साइकिल पर नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक करते हुए पहुंचे. महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. कृष्ण कुमार ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्य वक्ता डॉ. अशोक कुमार वर्मा और कर्म चंद का स्वागत किया और कहा कि यह एक बहुत ही ज्वलंत विषय है जिस पर आज चर्चा होगी. डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नारी शक्ति समाज और देश की नींव और आधार है. उन्होंने कहा कि सबसे प्रथम कर्तव्य है शिक्षा बढ़ाना देश में, शिक्षा बिना कभी कोई बन सकता नहीं सत्पात्र है, शिक्षा बिना कल्याण की आशा दुराशा मात्र है. इसीलिए ब्यूरो प्रमुख श्री श्रीकांत जाधव साहब के आदेशानुसार लोगों को और विशेष रूप से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने ब्यूरो द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9050891508 का वर्णन करते हुए कहा कि इस पर नशे का व्यापार करने वाले व्यक्तियों की गुप्त सूचनाएं देकर नशा मुक्त हरियाणा के निर्माण में सहयोग करें. कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में नशा न करने का वचन दिया।

Translate »