विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त एवम प्रधान जिला रेडक्रॉस मुकुल कुमार आईएएस के आदेशानुसार एवम सचिव रणदीप सिंह के मार्गदर्शन में विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन एलएनजेपी अस्पताल में मनाया गया । भारतीय जिला रैड क्रॉस कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉक्टर अशोक कुमार वर्मा समाजसेवी एवम उप निरीक्षक हरियाणा पुलिस द्वारा यूथ वेलफेयर क्लब पेहवा के सहयोग से स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस रक्तदान शिविर में सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र एवं पदक देकर सम्मनित किया गया। शिविर में भारतीय रेड क्रॉस सचिव रणदीप सिंह ने कहा कि मानव शरीर को सुचारू रूप से चलने के लिए खून की बड़ी जरूरत होती है। अगर शरीर इसकी आपूर्ति बंद कर दे तो यह व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो सकती है या अगर किसी व्यक्ति को खून की जरूरत है और उसे समय पर न मिले, तो भी इसकी वजह से जान जा सकती है। इसीलिए लोगों से ब्लड डोनेट यानी रक्तदान करने की अपील की जाती है, क्योंकि स्वस्थ लोगों द्वारा किए गए रक्तदान का उपयोग जरूरतमंद लोगों को खून चढ़ाने के लिए किया जाता है, ताकि उनकी जान बचाई जा सके। सहायक सचिव रमेश चौधरी ने कहा कि रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है । इस वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस की थीम है ” रक्तदान एकजुटता का कार्य है, प्रयासों में शामिल हों और जीवन बचाएं । “इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया में जरूरत के मुताबिक खून उपलब्ध करवाना है। विश्व रक्तदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान के लिए जागरुक करना है। अगर लोग स्वेच्छा से रक्तदान करें तो ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में खून उपलब्ध रहेगा, जिससे जरूरत पड़ने पर मरीज को आसानी से खून चढ़ाया जा सके। इससे कई लोगों को नया जीवन दिया जा सकता है। इसलिए रक्तदान करना जरूरी है । उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने इस अवसर पर रक्तदान कर इस दिन महत्ता को बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर जन सहयोग संस्था द्वारा मीठे चावल के भंडारे का आयोजन भी किया गया। रक्त कोष प्रभारी डॉक्टर रमा कि अध्यक्षता में 35 इकाई रक्त संग्रह किया गया. शिविर के संचालन में प्रशांत शर्मा का विशेष योगदान रहा. शिविर में रोटी बैंक एवं प्रयास के कोषाध्यक्ष नरेश सैनी, शिक्षक एवं समाजसेवी भारतेन्दु हरीश, डॉ. अरुण धीमान विशेष रूप से उपस्थित रहे. शिविर संचालक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया. शिविर में अनेक बार रक्तदान कर चुके सुभाष चंद, कपिल, अमित, शगुन वर्मा, नरेश आदि ने अपना रक्तदान किया।