हरियाणा

मोटरसाईकिल छीनने के आरोप में दो गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने मोटरसाईकिल छीनने के आरोप में किया दो को गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने मोटरसाईकिल छीनने के आरोप में रमन पुत्र ईशम सिंह वासी उमरी थाना सदर थानेसर जिला कुरुक्षेत्र व अजय पांचाल उर्फ मोटा पुत्र रणजीत सिंह वासी मथाना थाना सदर थानेसर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर वारदात में छीनी गई व वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।

जानाकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 25 जून 2021 को साहिल शर्मा पुत्र राजेश शर्मा वासी गांव रतनगढ जिला कुरुक्षेत्र ने थाना शाहबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 24 जून 2022 को वह रात के करीब 11 बजे नीलकंठ नेपाली ढाबा से खाना लेकर अपनी मोटरसाईकिल न. HR78B-1873 पर अपने घर जा रहा था । जब वह सगन स्टार ढाबा से थोडा आगे पहुँचा तो एक मोटरसाईकिल शाहबाद की तरफ से आकर उसके सामने रुकी । उस मोटरसाईकिल पर तीन व्यक्ति सवार थे । वह उसको उसका मोबाईल व नकदी मांगने लगे । उसके मना करने पर वह जबरदस्ती उसका मोबाईल व मोटरसाईकिल छीन कर भागने लगे । उसने कुछ दूर तक उनका पीछा किया तो वह उसका मोबाईल फैंक कर उसकी मोटरसाईकिल को लेकर मौका से फरार हो गये । जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक सुदेश कुमार को सौंपी गई । मामले की जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई ।

दिनांक 28 जून 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक गुलाब सिंह, सहायक उप निरीक्षक सत्यवान, हवलदार दीपक कुमार व सि-1 महेश कुमार की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए आरोपी मोटरसाईकिल छीनने के आरोप में रमन पुत्र ईशम सिंह वासी उमरी थाना सदर थानेसर जिला कुरुक्षेत्र व अजय पांचाल उर्फ मोटा पुत्र रणजीत सिंह वासी मथाना थाना सदर थानेसर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों के कब्जे से वारदात में छीनी गई व वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल बरामद कर ली। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

Translate »