आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने पॉलिसीधारकों के लिए 968.8 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड वार्षिक बोनस की घोषणा की
मुंबई। नए बिजनेस सम एश्योर्ड के मामले में भारत के सबसे बड़े प्राइवेट जीवन बीमाकर्ता आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने सभी पात्र पॉलिसीधारकों को वित्त वर्ष 2022 के लिए 968.8 करोड़ रुपये का वार्षिक बोनस घोषित किया है। यह बोनस भुगतान का लगातार 16वां वर्ष है जो कि अब तक सर्वाधिक रिकॉर्ड है और यह वित्त वर्ष 2021 के बोनस से 12% अधिक है।
31 मार्च, 2022 तक लागू सभी प्रतिभागी नीतियां (participating policies) इस वार्षिक बोनस को प्राप्त करने के लिए पात्र हैं, जिसे पॉलिसीधारकों के लाभों में जोड़ा जाएगा। इससे लगभग दस लाख भाग लेने वाले पॉलिसीधारक इससे लाभान्वित होंगे, जो उन्हें उनके दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के करीब ले जाएगा।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस द्वारा पेश किए गए अभिनव उत्पादों की रेंज ग्राहकों को घोषित बोनस के रूप में पूंजी गारंटी और ग्रोथ, दोनों की सुविधा प्रदान करती है। इसके अलावा यह जीवन बीमा के माध्यम से परिवार को वित्तीय सुरक्षा भी प्रदान करता है।
मजबूत फण्ड मैनेजमेंट के साथ साथ रिस्क मैनेजमेंट क्षमताओं ने कंपनी के पॉलिसीधारकों को लगातार रिकॉर्ड बोनस के साथ पुरस्कृत करने में सक्षम बनाया है, जैसा की पालिसी के खरीद के समय वादा किया गया था। यह ग्राहकों को उनके वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम बनाने में प्रोडक्ट्स के दमदार प्रदर्शन की ओर इशारा करता है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ श्री एनएस कन्नन ने कहा, “हमें वित्त वर्ष 2022 के लिए 968.8 करोड़ रुपये के वार्षिक बोनस की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो कंपनी द्वारा स्थापना के बाद से अब तक घोषित सबसे अधिक बोनस है। इसके अलावा, यह वित्त वर्ष 2021 की तुलना में 12% अधिक है। हमसे जुड़कर ग्राहक अपने लॉन्ग टर्म फाइनेंसियल गोल्स को हासिल करने के लिए अपने जीवन की जमा पूंजी हमें सौंपते हैं और हमें पूर्ण विश्वास है कि यह बोनस हमारे भाग लेने वाले पॉलिसीधारकों को उनके वित्तीय लक्ष्यों के करीब एक कदम आगे बढ़ने में उन्हें सक्षम करेगा।
कोविड महामारी ने व्यावसाय में तमाम व्यवधान और अस्थिरता पैदा कर दी थी, लेकिन हमारे लॉन्ग टर्म फण्ड मैनेजमेंट फिलोसोफी और कड़े निवेश और जोखिम प्रबंधन नीतियों (stringent investment and risk management policies) ने शुरुआत से और पूरे मार्केट साइकिल में जीरो एनपीए सुनिश्चित की है। यह वार्षिक बोनस चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने और पॉलिसीधारकों से किए गए वादों को पूरा करने की कंपनी की क्षमता का एक प्रमाण है। संवेदनशीलता के साथ ग्राहकों की सुरक्षा और लॉन्ग टर्म बचत जरूरतों को पूरा करने वाले एक स्थायी संस्थान के निर्माण की हमारी दृष्टि हमारा मार्गदर्शन प्रदान करती रहती है। ग्राहक को केंद्र बिंदु मानने और नए नए प्रोडक्ट के लांच पर जोर देने के साथ, हम आत्मविश्वास के साथ भविष्य का सामना करने और परिवारों को उनके वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में हर संभव मदद करने को हम तत्पर हैं।