एडीजीपी श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों से विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए किया जागरूक
करनाल। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख, अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं प्रयास संगठन के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्योंत में एक दिवसीय 59वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया. विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आरम्भ हुआ. प्रयास संगठन से जुड़े भारतीय रेड क्रॉस सचिव कुलबीर सिंह मलिक मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे जबकि ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक मुख्य वक्ता थे. प्रयास करनाल के पदाधिकारी एवं भारतीय रेड क्रॉस सचिव कुलबीर सिंह मलिक ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले दारु की बड़ी बोतल आती है जो आज छोटी हो गई है अर्थात आज अनेक युवा एक ही सिरिंज का प्रयोग करते हुए नशे को अपनी नाड़ियों में लगाकर अनेक आपदाओं को आमंत्रित कर रहे हैं. उन्होंने आईडीयू अर्थात इंजेक्टिव ड्रग यूज़र्स पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया. ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि नशे को समूल नष्ट करने के लिए एक जन आंदोलन खड़ा करने की आवश्यकता है. उन्होंने ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए कहा कि इस नंबर पर सुचना देने के पश्चात आप निश्चिंत हो जाएँ शेष कार्य एनसीबी हरियाणा पर छोड़ दें. नशे से पीड़ित व्यक्ति भी इस पर सम्पर्क कर सकता है. कार्यक्रम के अंत में एक पौधा प्रयास के नाम से रोपित किया गया. इस अवसर पर ब्यूरो के उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार, शिक्षक जगदीश नैन, गौरव दहिया, सुभाष चंद्र, ललित कुमार, राजकुमार, कविता, सोनिया, संदीप, रमनदीप, गुरपवण आदि उपस्थित रहे।