सर्वोदय बाल विद्यालय सी-ब्लॉक सुल्तानपुरी द्वारा वृक्षारोपण अभियान का आगाज
नई दिल्ली। सर्वोदय बाल विद्यालय सी-ब्लॉक सुल्तानपुरी (1412005) ने वायु प्रदूषण को कम करने और हरियाली बढ़ाने के लिए विशेष वृक्षारोपण अभियान का आगाज किया हैं। इस दौरान बड़े स्तर पर पेड़ व पौधे लगाए गए। इस वर्ष स्कूल परिसर और अन्य स्थलों पर भी अधिक से अधिक पौधें लगाने की योजना हैं। हिंदी के शिक्षक गौरी शंकर शर्मा ने बताया कि इस अभियान में बड़े पत्ते वाले पेड़ जैंसे कि पलाश, बेर, झिलमिल और पीपल जैसे वृक्ष प्रदूषण को कम करने में सहायक सिद्ध हुए हैं, इन पौधो के अलावा रूद्राक्ष, अमलतास, अशोक, मोलसरी, नीम, कचनार, चम्पा और अफ्रीकन महोगनी के पेड़ लगाए गए। वन महोत्सव के तहत स्कूल में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों को प्रेरित किया साथ ही छात्रों को संकल्प दिलाया कि अपने प्रत्येक जन्म दिवस पर एक पौधा अवश्य लगाएंगे। विद्यालय प्रमुख शंकर लाल सोंकरिया ने हमारे जीवन में पेड़-पौधों की उपयोगिता, वन संरक्षण तथा पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी। सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगे प्रतिबंध की भी जानकारी दी, साथ ही बच्चों से वृक्ष लगाने, उसकी रक्षा करने, लोगों में जागृति लाने का संदेश देने के लिए कहा। इस कार्यक्रम में विद्यालय सचिव सुनील कुमार, श्रीलाल, वीके मालावत, गौरी शंकर शर्मा, उदय भान, रजनी गुप्ता, रेणू, प्रिया, साक्षी, ममता, क्षमा, प्रोमिला, विक्की अनिल आदि मौजूद रहे।