हरियाणा

अवैध असला रखने का आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने अवैध असला रखने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार । थाना केयूके पुलिस ने अवैध असला रखने के आरोप में संजीव कुमार पुत्र फकीर चन्द वासी ज्योतिसर थाना केयूके जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 देसी कट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।

जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 20 जुलाई 2022 को थाना केयूके के अन्तर्गत पुलिस चौंकी ज्योतिसर के प्रभारी उप निरीक्षक कुलदीप सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार, हवलदार कर्म सिंह,  अशोक कुमार, एसपीओ सुरेश कुमार व गाडी चालक सुरेश कुमार की टीम अपराध तलाश के संबंध में ज्योतिसर बस अड्डा पर मौजूद थी। उसी समय सहायक उप निरीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि सरस्वती पुल के पास गांव मुण्डाखेडा-ज्योतिसर सडक पर संजीव कुमार वासी ज्योतिसर खडा है । जिसके पास एक देसी कट्टा है । उसने सफेद रंग की टी शर्ट व काले रंग का पजामा पहना हुआ है । वह किसी का इंतजार कर रहा है । अगर तुरन्त रेड की जाए तो संजीव कुमार को देशी कट्टा सहित काबू किया जा सकता है । सूचना बारे सहायक उप निरीक्षक ने सभी साथी कर्मचारियों को बताकर गांव मुण्डाखेडा जाने वाली सडक पर सरस्वती पुल के पास पहुंचा। जहां उसको सूचना अनुसार पहने कपडों में एक व्यक्ति खडा हुआ दिखाई दिया । जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम संजीव कुमार पुत्र फकीर चन्द वासी ज्योतिसर थाना केयूके जिला कुरुक्षेत्र बताया । जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा बिना रौंद के बरामद हुआ । आरोपी के विरुद्ध थाना केयूके में मामला दर्ज करके आरोपी संजीव कुमार पुत्र फकीर चन्द वासी ज्योतिसर थाना केयूके जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।  जांच जारी है ।

Translate »