हरियाणा

एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों से एक दिवसीय 13वां नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम

पानीपत। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख और अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों और मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत के प्रांगण में एक दिवसीय 13वां नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के संयोजक हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा थे। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति को विशेष रूप से युवाओं को नशे से दूर रहने की आवश्यकता है. उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में परिश्रम करने के साथ साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भी प्रेरित किया. उन्होंने आगे कहा कि ब्यूरो प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के संदेश को सांझा करने के लिए वे उनके बीच आए हैं। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में चरस गांजा अफीम हेरोइन चिटटा और नशीले पदार्थों का प्रचलन चरम सीमा पर है। पिछले महीने ब्यूरो द्वारा नशे के व्यापार में संलिप्त 448 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है. जागरूकता के अभाव में युवा पथ भ्रष्ट हो कर नशे की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने सभी से प्रण लिया कि वे जीवन में नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी जागरूक करने के साथ साथ ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर गुप्त सूचनाएं देकर देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। यदि कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो वह भी उपरोक्त नंबर पर सम्पर्क कर लाभ उठा सकता है. कार्यक्रम के अंत में प्रयास संस्था के नाम एक पौधा भी रोपित किया गया.  इस अवसर पर शिक्षक गण सुनीता देवी, सीमा राठी, राखी देवी, कविता वर्मा, सरिता जैन और विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Translate »