हरियाणा

कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे क्योंकि भूख अपराध की जड़ है : श्रीकांत जाधव

कुरुक्षेत्र। हरियाणा पुलिस रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र द्वारा रोटी बैंक के 4 वर्ष पूर्ण होने पर पुलिस लाइन के सभागार में रोटी बैंक मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। हरियाणा राज्य के विभिन्न ज़िलों में रोटी बैंक के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री श्रीकांत जाधव मुख्यातिथि के रूप में पधारे हुए थे जबकि पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सबसे प्रथम अतिथियों ने माँ शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के प्रधान सेवक डॉ. अशोक कुमार वर्मा और उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर अभिनन्दन किया एवं स्मृति चिन्ह, गमला जड़ित पौधा और अंग वस्त्र से उन्हें सम्मानित किया। मंच का संचालन राजकुमारी पंवार और डॉ अरुण धीमान ने किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों के स्वागत और रोटी बैंक के बारे में रोटी बैंक के प्रधान सेवक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने उपस्थित अतिथियों और सहयोगियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब की प्रेरणा, मार्गदर्शन, दिशानिर्देशों एवं नेतृत्व में 16 मई 2018 को रोटी बैंक शाखा का शुभारम्भ हुआ तो और तब से लेकर अब तक निरंतर रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र प्रतिदिन 300 से अधिक जरूरतमंदों को भोजन उनके निवास तक पहुंचा रही है।  दिव्यांग, निराश्रित, बुजर्गों को उनके घर पर भोजन, वस्त्र, सूखा राशन पहुँचाया जा रहा है। कोरोना के समय में दिन रात एक करके लोगों के घरों तक भोजन, सूखा राशन, सेनिटिज़ेर, फेस मास्क, ग्लव्स आदि पहुंचाए गए थे।  मुख्यातिथि पधारे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब ने रोटी बैंक मिलन एवं सम्मान समारोह में उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज बड़े हर्ष का विषय है कि कुरुक्षेत्र शाखा को 4 वर्ष पुरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के प्रत्येक सदस्य ने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है और यही कारण है कि रोटी बैंक अनेक विपत्तियों के पश्चात भी अडिग खड़ा रहा।  बहुत कम संसाधन होते हुए भी इस शाखा ने सबसे अधिक सर्वश्रेष्ठ स्थान बनाया है।  उन्होंने आगे कहा कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में यह रोटी बैंक निरंतर इसी प्रकार चलता रहे और कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे क्योंकि भूख के कारण ही व्यक्ति रोटी छीनकर खाने का अपराध कर सकता है।  उन्होंने कहा कि मुझे बहुत प्रसन्नता होती है जब मेरी पुलिस का कोई ऐसे कार्य करता है।  उन्होंने उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने कर्तव्य के निर्वहन के साथ रक्तदान, रोटी बैंक, नशा मुक्ति अभियान आदि में सर्वोत्कृष्ट करते हैं जो अति सराहनीय हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। भूख सभी को लगती है और भूखे को भोजन देने से बड़ा पुण्य कोई नहीं हो सकता। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक शीतल सिंह धारीवाल, वरिष्ठ उप प्रधान राजकुमारी पंवार, उप प्रधान भारतेन्दु हरीश, महासचिव कर्म चंद, सचिव पंकज ठकराल, डॉ. अरुण धीमान, कोषाध्यक्ष एवं अंकेक्षक नरेश सैनी, प्रशांत शर्मा, विश्व बेदी, लेखाकार सोहन लाल, अन्नपूर्णा शर्मा, बिमल विनोद वशिष्ट, प्रेरणा के संस्थापक जय भगवान् सिंगला, आशा सिंगला, रेणु खुग्गर, राम भजन वर्मा, भीम सिंह सहित रोटी बैंक के सहयोगी उपस्थित रहे।

Translate »