महारा हरियाणा नशा तै बचा बचा के राखियो पर झूम उठे विद्यार्थी
कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय डिज़ाइन संस्थान हरियाणा के विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। यह इस संस्थान में प्रयास संस्था और एनसीबी द्वारा 139वां एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम था। ब्यूरो प्रमुख एवं प्रयास के संस्थापक श्री श्रीकांत जाधव साहब के आदेशानुसार ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे और उनके साथ प्रयास के सदस्य कर्म चंद, सेवानिवृत उप निरीक्षक धर्मपाल खुबडू एवं उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने विशेष सहयोग किया। संस्थान की और से विवेक शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंच संचालन भी किया। उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने देश के विभिन्न राज्यों से शिक्षा ग्रहण करने के लिए आए हुए विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो का गठन वर्ष 2020 में भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री श्रीकांत जाधव साहब के नेतृत्व में किया गया जिसमे हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करने के लिए प्रतिदिन अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है तो दूसरी और नशे से दूर रहने के लिए युवाओं को जागरूक करके नशा मुक्त समाज के निर्माण की नीतिबद्ध योजना बनायी जा चुकी है। ब्यूरो प्रमुख श्रीकांत जाधव साहब द्वारा एनसीबी और प्रयास के माध्यम से एक गाना भी बनाया गया है जिसकों यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। विद्यार्थियों को वह गाना भी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया जिसके बोल थे महारा हरियाणा नशा तै बचा बचा के राखियो…। इस गाने की विद्यार्थियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। डॉ. वर्मा ने बताया कि हरियाणा को नशा मुक्त करने में सभी के सहयोग की आवश्यकता है। इसीलिए ब्यूरो द्वारा टोलफ्री नंबर 9050891508 हरियाणा प्रान्त के लिए जारी किया गया है जिस पर कोई भी व्यक्ति गुप्त सुचना देने के साथ साथ नशा छोड़ने के लिए सम्पर्क कर सकता है। सेवानिवृत उप निरीक्षक धर्मपाल खुबडू ने भी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. वर्मा ने सभी विद्यार्थियों एवं उपस्थित शिक्षकों से शपथ ग्रहण करवाई कि वे जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे।