हरियाणा

एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में नशे से दूर रहने को किया जागरूक

कुरुक्षेत्र। ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र में आयोजित सेमिनार में हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया और शपथ दिलवाई गई। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हरियाणा ने नशे के कारोबार करने वालों के लिए कोई स्थान शेष नहीं है। जुलाई माह में एनसीबी हरियाणा प्रमुख श्रीकांत जाधव साहब के नेतृत्व में 496 अपराधियों को जेल भेजा गया है। ऐसे अपराधियों के साथ कठोरता से निपटा जा रहा है।  उन द्वारा नशे से अर्जित धन और सम्पति को पुलिस द्वारा जब्त किया जा रहा है। बार बार अपराध करने वाले व्यक्तियों की पहचान करके कठोरतम पग उठाये जा रहे हैं। ‘नशा छोड़ो, आगे बढ़ो’ का नारा देते हुए उन्होंने समाज को नशा मुक्त  समाज बनाने का आह्वान किया।  उन्होंने एक कविता नशा कोई करने से बुरा है नशा का व्यापार करना सुनाकर विद्यार्थियों के हृदय को झंझोड़ के रख दिया जिसे विद्यार्थियों ने करतल ध्वनि से उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले हमारे बीच में रहते हैं और उनकी गुप्त सुचना बिना किसी भय के 9050891508 पर दें।  डॉक्टर वर्मा ने अपनी बात को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से रखते हुए भारत के प्राचीन इतिहास और महापुरुषों के उदाहरण से अनेक गौरवपूर्ण गाथाओं को दोहराया उन्होंने देश के सैन्य बल और युद्धों के वर्णन से गौरव गाथा का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि देश को आंतरिक व्यवस्था और भीतर के देशद्रोहियों से अधिक खतरा है, जिसमें नशा भी प्रमुख है।  उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के सर्वे में अधिकतर अपराधों की जड़ नशा होता है।  इसलिए नशे से दूर रहने के साथ साथ सतर्क रहने की आवश्यकता है।  प्राचार्या सुमिता ठाकुर ने उप-निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा का हार्दिक धन्यवाद किया और बच्चों से उनके विचारों को आत्मसात करने का आग्रह किया। इस अवसर पर विद्यालय के छठी कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के साथ स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में सभी ने एक साथ हाथ उठाकर जीवन में नशा न करने की शपथ ली और अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का वचन दिया।

Translate »