हरियाणा

विद्यार्थियों ने कहा कि- नशा नहीं करेंगे और 9050891508 पर गुप्त सूचनाएं देंगे

अम्बाला। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल केसरी के विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। ब्यूरो एवं प्रयास संस्था द्वारा यह अम्बाला में 35वां एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम था। ब्यूरो प्रमुख एवं प्रयास के संस्थापक श्री श्रीकांत जाधव साहब के आदेशानुसार ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे हुए थे। विद्यालय के प्राचार्य हरदेव सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम पूर्ण हुआ। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्त समाज के निर्माण में सभी के सहयोग की आवशयकता है।  केवल अपराधियों को पकड़ने से नशा मुक्त समाज के निर्माण की कल्पना सार्थक नहीं हो सकती जब तक प्रत्येक व्यक्ति इस कार्य को जन आंदोलन के रूप में न ले।  इसीलिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव साहब ने वर्ष 2000 में नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रयास नामक संस्था का गठन करके इसमें विभिन्न संस्थाओं और नागरिकों को साथ लेकर नशा मुक्त फतेहाबाद का बीड़ा उठाया था जो आज पुरे हरियाणा प्रान्त में कार्यशील है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वो नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहभागिता करते हुए नशे के अपराध में संलिप्त लोगों की सूचनाएं 9050891508 पर देकर ब्यूरो को बल प्रदान करें। तत्पश्चात सभी विद्यार्थियों ने जीवन में नशा न करने की शपथ ली। इस अवसर पर शिक्षक एवं विद्यार्थी उयस्थित रहे।

Translate »