क्राइम ब्रांच उंचागांव टीम ने शराब तस्करी करने वाले आऱोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच
उंचा गांव की टीम ने एक शराब तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी परविन्द्र फरीदाबाद के गांव पहलादपुर का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने
सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सेक्टर-8 के एरिया से शराब के साथ काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 120 देसी शराब की बोतल,72 बोतल बियर, 12 बोतल अग्रेजी शराब की गाडी टोयोटा कोरोला को बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-8 में शराब तस्करी करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शराब को आईएमटी बल्लबगढ़ में पिकअप गाडी में शराब ले जारहे किसी अंजान व्यक्ति से 7000/-रु में कम पैसे के लालच में खरीद कर लाया था। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।