हरियाणा

150 बार रक्तदान एवं 68 बार प्लेटलेट्स दे चुके डॉ. अशोक वर्मा द्वारा हरियाणा दिवस पर 423वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

कुरुक्षेत्र। हरियाणा दिवस पर लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में 423वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर राष्ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता शतकवीर डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा आयोजित किया गया। शिविर में समाजसेवी नरेश सैनी और भारतेन्दु हरीश मुख्य रूप से पधारे और रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। समाजसेवी दविन्द्र सचदेवा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे हुए थे। रक्त कोष प्रभारी डॉ. रमा की अध्यक्षता में गुरजिंद्र कौर, करनैल सिंह आदि ने रक्त संग्रह किया। समाजसेवी प्रशांत शर्मा ने शिविर के संचालन में सहयोग किया। 150 बार रक्तदान एवं 68 बार प्लेटलेट्स दे चुके शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा का एक नारा बहुत ही प्रसिद्द है कि देसां में देश हरियाणा जहाँ दूध दही का खाना। आज हरियाणा के लोग सेना में जाकर देश की सेवा करने में सबसे आगे है तो दूसरी और रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में भी बहुत आगे हैं। शिविर में मुख्य सिपाही संजीव राणा, प्रवीण कुमार, अंकित कुमार, सूरज सिंह, नरेंद्र, अनिल कुमार सहित 11 युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रामेश्वर सैनी, मनीष सिंगला सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

Translate »