हरियाणा

यदि कोई प्रतिबंधित नशा बेच रहा है तो 9050891508 पर गुप्त सूचनाएं दें :  डॉ. अशोक कुमार वर्मा  

सोनीपत। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव भापुसे साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में अपोलो इंटरनेशनल स्कूल में एक दिवसीय 13वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे। उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार, प्रयास सदस्य विनोद भरद्वाज, विनोद खत्री, राजेश कौशिक, पुष्पेंद्र, सागर के सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ नशे के दुष्प्रभाव पर खुलकर चर्चा की। विद्यार्थियों ने भी नशे की समस्या पर अपने विचार प्रकट किए और कहा कि वे इस अभियान में बढ़चढ़कर भाग लेंगे। ब्यूरो अधिकारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि एनसीबी हरियाणा द्वारा पूरे हरियाणा राज्य के लिए एक  हेल्पलाइन नंबर 9050891508 दिया हुआ है जिस पर कोई भी नशा तस्करों की गुप्त सूचनाएं निर्भय होकर दे सकता है। इसके अतिरिक्त यदि कोई मेडिकल स्टोर संचालक नशे की औषधियां और टीके बिना किसी प्राधिकृत चिकित्सक के बेच रहा है तो उसकी सुचना भी उपरोक्त हेल्पलाइन नंबर पर दें। उन्होंने आगे कहा हरियाणा सरकार चाहती है कि यदि कोई व्यक्ति नशे का सेवन करता है और छोड़ना चाहता है तो वे भी उपरोक्त नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ हाथ उठाकर शपथ ली कि वे जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर स्वीटी, हरमीत आदि उपस्थित रहे।

Translate »