विदेश भेजने के नाम पर 10 लाख की धोखाधडी करने का आरोपी गिरफ्तार
कुरूक्षेत्र। जिला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर करीब 10 लाख रूपये की धोखाधडी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार । थाना ईस्माइलाबाद पुलिस ने विदेश इटली भेजने के नाम पर 10 लाख 14 हजार रूपये की धोखाधडी करने के आरोप में शम्मी कुमार पुत्र जयनारायण वासी टबरा थाना ईस्माइलाबाद जिला कुरूक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि थाना ईस्माइलाबाद पुलिस पुलिस को दी अपनी शिकायत में रिशीपाल पुत्र कर्म सिंह वासी भुस्तला थाना झाँसा जिला कुरूक्षेत्र ने बताया कि वह अपने लडके राकेश कुमार को विदेश भेजना चाहता था । राकेश कुमार की उसी के गाँव के लड़के कमल कुमार माध्यम से शम्मी पुत्र जयनारायण गाँव टबरा जिला कुरूक्षेत्र से जान-पहचान हुई । शम्मी का ईस्माइलाबाद मे टुर एण्ड ट्रवेल व वीजा का कार्यालय था । शम्मी ने राकेश कुमार को इटली का वीजा लगवाने के लिये 8 लाख 50 हजार रूपये मे बातचीत की और राकेश कुमार का पासपोर्ट,आधार कार्ड, फोटो, पैन कार्ड व 75 हजार रूपये खाता मे ले लिये । उसके बाद 21 दिसमम्बर 2021 को राकेश को शम्मी इटली की फलाईट करवाने के लिये घर से दिल्ली ले गया । कुछ दिन बाद राकेश व शम्मी 1 जनवरी को विदेश दुबई चले गये उसके बाद शम्मी ने राकेश को दुबई से सर्बिया भेज दिया और खुद वापिस आ गया । उसके बाद शम्मी कहने लगा कि राकेश का ईटली का काम नही बना और राकेश को दो नम्बर मे इटली भेजने के लिये 8 लाख 50 हजार रुपये की मांग की । जिसपर रिशिपाल ने अपने गाँव के लड़के कमल को नगद देकर 3 लाख 50 हजार रूपये शम्मी को उसके कार्यलय मे भिजवा दिये । उसके 4/5 दिन बाद शम्मी को उसके कार्यलय ईस्माइलाबाद मे एक लाख रूपये दिये और कमल की दुकान ईस्माइलाबाद पर 5 लाख रूपये नकद डे दिए जिनका उसने विडियो भी बना लिया । आरोपी उसके पैसे वापस नहीं कर रहा जब भी हम पैसे मांगते हैं आरोपी जान से मारने की धमकी देता है । जिसकी शिकायत पर थाना ईस्माईलाबाद में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक नैब सिंह को सौंपी गई । दिनांक 25 दिसम्बर 2022 को थाना ईस्माईलाबाद प्रभारी उप निरीक्षक कुलदीप सिंह के सहायक उप निरीक्षक नैब सिंह की टीम ने मामलें में आगामी कार्यवाही करते हुए विदेश इटली भेजने के नाम पर 10 लाख 14 हजार रूपये की धोखाधडी करने के आरोप में शम्मी कुमार पुत्र जयनारायण वासी टबरा थाना ईस्माइलाबाद जिला कुरूक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।