एडीजीपी श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों एवं मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम
करनाल। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव भापुसे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साहब के दिशानिर्देशों मार्गदर्शन प्रेरणा और नेतृत्व में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ अशोक कुमार वर्मा कुरुक्षेत्र से साईकिल चलाकर नीलोखेड़ी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे और विद्यार्थियों को विस्तार से नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शपथ दिलाई कि जीवन में कोई नशा नहीं करेंगे और नशा बेचने वाले लोगों की गुप्त सूचनाएं 9050891508 पर देंगे। तत्पश्चात वे तखाना साईकिल से पहुंचे और हरियाणा राज्य परिवहन के प्रशिक्षणार्थियों को जागरूक किया। तरावड़ी में अड्डे पर नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। अंत में वे करनाल पहुंचे और करनाल मंडल के पुलिस महानिरीक्षक श्री सतेंद्र कुमार गुप्ता जी से भेंट कर उन्हें पूरे हरियाणा में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम बारे अवगत कराया और बताया कि वे साईकिल यात्रा के माध्यम से गांव गांव जाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक श्री सतेंद्र कुमार गुप्ता जी ने नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा को शुभकामनाएं दी।