हरियाणा

स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता कि जयंती पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

करनाल। कल्पना चावला राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के रक्त कोष में 155 बार रक्तदान और 72 बार प्लेटलेट्स दे चुके राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा 443वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. शिविर में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त सहायक सचिव दविंदर सचदेवा और 70 बार रक्तदान कर चुके सुशील कमांडो कतलाहेड़ी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। 46 बार रक्तदान कर चुके अनिल कुमार की उपस्थिति में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ। शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने शिविर में रक्तदान के लिए पहुंचे रक्तदाताओं का अभिनन्दन किया और सेवानिवृत सहायक कुलसचिव दविन्द्र सचदेवा को जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन इतिहास में भी बहुत महत्वपूर्ण है. आज के दिन  भारतीय गांधीवादी और स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता का जन्म हुआ था। आज का शिविर उनको समर्पित है. उन्होंने आगे कहा कि रक्त सड़कों पर नहीं बहना चाहिए अपितु यह मनुष्य की शिराओं में बहना चाहिए. मुख्यातिथि पधारे दविन्द्र सचदेवा ने कहा कि डॉ. अशोक कुमार वर्मा समाज और राष्ट्र की सेवा को समर्पित हैं. सुशिल कमांडो कतलाहेड़ी ने रक्तदान करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा पुण्य का कोई अन्य कार्य नहीं है. शिविर में सुशील कमांडो कतलाहेड़ी ने 70वीं, अनिल कुमार ने 46वीं बार, राजू, सोनू, गैवी सचदेवा, यशदेव, कुलदीप, विकास, विक्रम, राम कुमार, दीपक, अश्विनी, सुनील कुमार, अजय, विजय, पवन, अनिल सहित 21 युवाओं ने रक्तदान किया.

Translate »