45वीं जूनियर नैशनल हैंडबाल प्रतियोगिता में दिल्ली टीम ने कांस्य पदक पर कब्जा किया
नई दिल्ली (सुनील कुमार)। 45वीं जूनियर नैशनल हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन 27 मार्च से 31 मार्च 2023 तक बासवाड़ा राजस्थान में हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया के तत्वाधान में राजस्थान हैंडबाल एसोसिएशन द्वारा करवाया गया।
प्रतियोगिता में 30 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। दिल्ली हैंडबाल असोसीएशन के संयोजक प्रमोद कुमार, जसबीर बिसला और ललित अंतिल ने यह जानकारी दी की कि दिल्ली की टीम ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले मैच में उड़ीसा की टीम को 24/11 के गोल अंतर से, दूसरे मैच में तेलंगाना को 27/14 से, तीसरे मैच में मुंबई हैंडबाल अकैडमी को 21/09 से, प्री क्वार्टर फाइनल मैच में केरला को 33/18 गोल से और क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ को 29/24 गोल के अंतर से हराकर तिसरा स्थान प्राप्त किया। टीम इस प्रकार है :-अरुण (कप्तान), शंकर, वंश ठकरान, मोहित, शगुन डाबस, साहिल, निलय, शिवम, राहुल, नवीन, देवराज, सुधीर विश्वकर्मा, जनमेजय वत्स, नवीन कुमार, अंशु, प्रदीप, भुवनेश्वर वशिष्ठ, सोमेश और टीम कोच अमित मान व मैनेजर कृष्ण कुमार। दिल्ली हैंडबाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दिल्ली पहुंचने पर दिल्ली टीम का शानदार स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कमाना करते हुए खिलाडिय़ों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मुकेश मान, विनोद, आशीष और प्रतीक भी उपस्थित रहे।