72 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने किया 156वीं बार रक्तदान
कुरुक्षेत्र। गुरु अंगद देव जी जयंती पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा पुलिस लाइन में 444वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया। 72 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने स्वयं 156वीं बार रक्तदान करके रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर संयोजक डॉ. वर्मा ने कहा कि वे वर्ष 1989 से नियमित रक्तदान कर रहे हैं। रक्तदान एक सुरक्षित और उत्कृष्ट कार्य है जो रक्त के अभाव में उपचाराधीन लोगों के लिए जीवनदायिनी का कार्य करती है। उन्होंने बताया कि आज का 444वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर उनकी सुपुत्री प्रियंका वर्मा के न्यायाधीश बनने और गुरु अंगद देव जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। रक्त संचरण अधिकारी डॉ. रमा की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी भारतेन्दु हरीश, सेवानिवृत मुख्य तकनीकी अधिकारी नरेश सैनी, समाजसेवी कर्म चंद, डॉ. अरुण धीमान, प्रशांत शर्मा, राजेंद्र सिंह, मूर्ति देवी, विनोद कुमार खिप्पल, प्रवीण, अंजू वर्मा, गीता, दिव्या वर्मा, अक्षय वर्मा, पार्थ, यशिका वर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। शिविर में इन्होंने किया रक्तदान- पुलिस उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा 156वीं बार, नरेश कुमार, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, राम दयाल, परमजीत सिंह, पवन वर्मा 40वीं बार, कंवल सचदेवा, संजय कुमार, अमित, मनोज गुप्ता, प्रकाश चंद, पवन कुमार, रिंकू, रोबिन वर्मा, विशाखा वर्मा, राकेश मलिक आदि।