महाराजा अग्रसेन परिसर में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह आयोजित
नगर संवाददाता
नई दिल्ली। शारदीय नवरात्र के पहले दिन और महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर महाराजा अग्रसेन ग्लोबल स्कूल के पुन: निर्मित भवन का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ श्री इंद्रेश कुमार ने किया। इस भवन में हवन पूजन के बाद महाराजा अग्रसेन परिसर में महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने उपस्थिपत जन समूह को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम नवरात्र में देवी की पूजा करते हैं लेकिन नारी स्वरूपा शक्ति का सम्मान के साथ जीने का अधिकार छीन लेते हैं। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने सभी को हाथ उठाकर शपथ दिलवाई कि बेटी के जन्म पर रौशनी करें ,मिठाई बाँटेंगे , उत्सव मनाएंगे और उसका अपमान करने वाली तलाक , हलाला , बलात्कार , घरेलू हिंसा , भ्रूण हत्या को रोकेंगे। अपने वक्तव्य में उन्होंने महाराजा अग्रसेन के पदचिन्हों पर चलकर समता और सद्भाव को देश के विकास का मार्ग बताया। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डा. नंद किशोर गर्ग ने महाराजा अग्रसेन की कीर्ति का वर्णन किया। अध्यक्ष प्रेम सागर गोयल ने फूलों से अतिथि का स्वागत किया और सभी को नवरात्र और महाराजा अग्रसेन जयंती की बधाई दी। सर्वश्री जगदीश मित्तल , उमेश गुप्ता, टी आर गर्ग , मोहन गर्ग सहित अनेक गणमान्य जन ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई।