हरियाणा

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वयंसेवकों ने शपथ ग्रहण की

कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरुकलता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य रूप से आमंत्रित किए गए थे। प्राचार्य निरंजन सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। ब्यूरो के जागरुकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। सबसे पहले पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान केन्द्रित करते हुए स्वयंसेवकों को स्वच्छ वातावरण रखने के लिए जागरूक किया। साइकिल प्रयोग पर जोर देते हुए कहा कि आओ छोटे बड़े सफर साइकिल से तय करें। ईंधन बचाए पर्यावरण सुधारें और सड़कों पर गाड़ियों का बोझ कम करें। स्वच्छता पर विचार सांझा करते हुए कहा कि भंडारों आदि के अवसर पर प्लास्टिक का प्रयोग बहुत अधिक हानिकारक है। साईबर ठगों से बचाव बारे जागरूक करते हुए कहा कि अपनी निजी जानकारी अन्य व्यक्ति के साथ सांझा न करें। सड़क सुरक्षा बारे विस्तार से बात करते हुए बताया सड़क के नियमों की अवहेलना भारी पड सकती है। अंत में नशे के दुष्परिणाम बताकर नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। सभी उपस्थित ने शपथ ली। इस अवसर पर गुरप्रीत कौर, बलराम तंवर आदि उपस्थित रहे।

Translate »