घर से नगदी व जेवर चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 65 हजार रुपये बरामद
कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा) । जिला पुलिस ने घर से नगदी व जेवर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने घर से नगदी व जेवर चोरी के आरोप में सन्नी कुमार उर्फ सन्नी पुत्र रामलाल वासी डयोड खेङी थाना सदर थानेसर जिला कुरुक्षेत्र व राहुल पुत्र रघुबीर सिंह वासी अमीन थाना केयूके जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर उनसे 65 हजार रुपये बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुनीत गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता वासी वार्ड नं. 21 सुभाष गली थानेसर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 20 जनवरी 2024 को वह अपने परिवार के साथ करनाल शादी में गया था। दिनांक 21 जनवरी 2024 को उसने करनाल से आकर देखा तो उसके मकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला । जब उसने अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पङा हुआ था व घर में सोने-चांदी व नगदी कोई चोरी करके ले गया था। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार को सौंपी गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को दी गई।
दिनांक 29 जनवरी 2024 को प्रभारी अपराध अन्वेषण शाखा-1 निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुदेश कुमार की टीम ने घर से नगदी व जेवर चोरी के आरोपी सन्नी कुमार उर्फ सन्नी पुत्र रामलाल वासी डयोड खेङी थाना सदर थानेसर जिला कुरुक्षेत्र व राहुल पुत्र रघुबीर सिंह वासी अमीन थाना केयूके जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया व आरोपियों से चोरी हुए 65 हजार रुपये बरामद किए। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।