हरियाणा

साइबर अपराध सड़क सुरक्षा और नशे के विरुद्ध जागरूक किया

यमुना नगर (हितेश सचदेवा)। सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध और नशा मुक्त अभियान पर एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को जागरूक किया गया। सेठ जय प्रकाश पॉलिटेक्निक में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चौथे दिन हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरुकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी रिचा की अध्यक्षता में हुआ। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को सहभागी बनाते हुए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर विस्तार से चर्चा की। आधुनिक युग में मोबाइल और इंटर्नेट के प्रयोग पर चर्चा करते हुए डॉ. वर्मा ने कहा कि वर्ष 2000 में सूचना प्रौद्योगिकी  अधिनियम बनाया गया था। साइबर अपराध पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि अज्ञात नंबर न उठाए। सावधान रहकर ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने नशे जैसे गंभीर विषय पर विद्यार्थीयो को जागरूक किया। उन्होंने विभिन्न कविता और गायन के माध्यम से भी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में शपथ दिलाई गई। 

Translate »